#citypostlive दरभंगा : दरभंगा मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ एच.एन झा ने आज यहां कहा कि राधा-कृष्ण नृत्य प्रतीकात्मक एवं रचनात्मक है, जो प्रकृति और पुरुष के बीच के संबंध को दर्शाता है। यह न केवल धार्मिक, बल्कि आध्यात्मिक भी है। राधा-कृष्ण का जीवन हमें निस्वार्थ प्रेम तथा इमानदारी की सीख देता है। यूनेस्को क्लब आफ दरभंगा सिटी द्वारा डीएमसी आॅडिटोरियम में अंतर स्कूल डांस प्रतियोगिता 2018 के अवसर पर उन्होंने कहा कि राधा-कृष्ण डांस प्रतियोगिता से छात्र-छात्राओं के व्यक्तित्व का विकास होता है। मुख्य अतिथि के रूप में डीएमसीएच के अधीक्षक डॉ राज रंजन प्रसाद ने कहा कि राधा-कृष्ण की छवि को देख कर हमारा तन-मन प्रसन्न हो जाता है। राधा-कृष्ण निश्चल एवं अगाध प्रेम के प्रतीक हैं। इस अवसर पर डॉ. के.एन.पी सिन्हा ने कहा कि भगवान कृष्ण जन-जन के देवता हैं, जिनका जीवन व्यवहारिकता एवं आध्यात्मिकता से परिपूर्ण है। डॉ. संतोष कुमार मिश्रा, श्रवण कुमार बिरोलिया ने भी विचार रखे। विनोद कुमार सिंह ने बताया कि यूनेस्को विश्व स्तर पर शिक्षा, साक्षरता के साथ-साथ सामाजिकता एवं सांस्कृतिक रूप से लोगों को उन्नत बनाने का काम करता है। यूनेस्को क्लब के महासचिव डॉ. आर.एन चौरसिया ने यूनेस्को क्लब आफ दरभंगा सीटी के द्वारा संपादित कार्यों की एवं भविष्य की योजनाओं की जानकारी दी। अतिथियों का स्वागत क्लब के अध्यक्ष डॉ. बीवी शाही ने किया। इस अवसर पर प्रोफेसर बृजमोहन मिश्रा, डॉ. जितेंद्र ठाकुर, डॉ. बी के मिश्रा, डॉ. राज अरोड़ा, डॉ. के.के चौधरी, डॉ. अंजू अग्रवाल, डॉ. राजेश द्विवेदी, डॉ. मनोज कुमार, डॉ. एमएच खान, नंदकिशोर बोहरा, विशाल गौरव, डॉ. संतोष मिश्रा, राहुल मिश्रा, डॉ. माधेश्वर झा, हीरा कुमार झा, डॉ. ओम प्रकाश चौरसिया, डॉ. लाल मोहन झा, राकेश कुमार वर्मा, सुशील कुमार, हेम प्रभा मिश्रा, डॉ. अलका द्विवेदी, डॉ. अंजू कुमारी, शरबत यासमीन, डॉ. अनमोला झा, अनीता सिंह, सुधा सराफ, कुमार संजय आदि क्लब के सदस्य उपस्थित थे।