एबीवीपी अकेले दम पर विवि में लड़ेगी चुनाव

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव, रांची : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) की बैठक बुधवार को रांची के प्रांत कार्यालय मोरहाबादी में हुई। डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय और रांची विश्वविद्यालय में होने वाले छात्र संघ चुनाव में संगठन की सभी सीटों पर जीत सुनिश्चित करने को लेकर बैठक में विस्तृत विचार-विमर्श हुआ। बैठक में निर्णय लिया गया कि एबीवीपी अकेले अपने दम पर चुनाव लड़ेगी। इस दौरान डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विवि का प्रभारी सोमनाथ भगत को बनाया गया। बैठक में विवेक कुमार, कृष्णा मिश्रा, आकाश सिंह, महिपाल महतो सहित कुल 66 कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Share This Article