धनबाद कोयलांचल में पैगम्बर हजरत के जन्म दिवस पर जश्न ए जुलूस
सिटी पोस्ट लाइव, धनबाद : धनबाद कोयलांचल में पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहब के जन्म दिवस पर जश्न ईद- ए- मिलादुन्नवी का जुलूस निकाला गया। जुलूस झरिया में कई जगहों से निकाला गया जो गोविंदपुर, कतरास शहर, झरिया के ऊपर कुल्ली, एना इस्लामपुर, सिमलाबहाल, समसेर नगर, जोरापोखर, बरारी सहित दर्जनों इलाके से सैकड़ों की संख्या में गाजे-बाजे के साथ ईद- ए -मिलादुन्नबी बराफात का जुलूस निकाला । कहा जाता है कि ईद ए मिलाद उन नबी मुसलमानों के लिए मीठी ईद के बाद सबसे अहम त्यौहार है । इस्लाम के सबसे आखरी पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के जन्म दिन पर अकीदत व मोहम्मद का इजहार करना चाहिए । क्योंकि मोहम्मद से पहले जो भी नबी आए उन्होंने किसी विशेष जगह पर कार्य किया, लेकिन मोहम्मद साहब ने पूरी दुनिया को मानवता का पाठ पढ़ाया और लोगों में सेवा की भावना जगाई | इस्लाम के हुकुम के अनुसार सच्चा मुसलमान अपने जीवन में इंसान तो क्या जानवर को भी तकलीफ नहीं पहुंचा सकता । वहीं इस ईद ए मिलादुन्नबी के मौके पर जिला प्रसासन ने भी पूरी तैयारी कर रखी है । सुरक्षा को देखते हुए हर चौक चौराहे पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किये गए |