सीपीआई में शामिल हुए कन्हैया कुमार

City Post Live - Desk

सिटीपोस्टलाईव: जवाहरलाल नेहरु विश्वविद्यालय छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार सीपीआई में शामिल हो गये है| कन्हैया कुमार इस    से पहले सीपीआई के स्टूडेंट विंग एआईएसएफ के राष्ट्रीय परिषद के सदस्य थे| सीपीआई की 23 वीं कांग्रेस में वामपंथी नेता जी सुधाकर रेड्डी सर्वसम्मति से लगातार तीसरी बार पार्टी महासचिव निर्वाचित हुए हैं| गौरतलब है की राष्ट्रीय परिषद भाकपा की निर्णय लेने वाली शीर्ष इकाई है और इस हिसाब से कन्हैया कुमार अब फ्रंट से राजनीति करते दिखेंगे|भाकपा के इस कांग्रेस में 126 सदस्यीय राष्ट्रीय परिषद ,11 सदस्यीय सचिवालय और 11 सदस्यीय नियंत्रण आयोग तथा 13 उम्मीदवार सदस्यों का भी निर्वाचन हुआ है| दो बार लोकसभा के सदस्य रहे 76 वर्षीय रेड्डी 2012 में पहली बार पार्टी महासचिव चुने गये थे|

Share This Article