बाल श्रम और मानव तस्करी के खिलाफ बच्चों ने निकाली रैली

City Post Live - Desk

सुपौल से बिष्णु गुप्ता की रिपोर्ट 

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में एंटी चाइल्ड लेबर डे के मौके पर बाल श्रम और मानव तस्करी को रोकने के लिए सुपौल प्रशासन ने पहल की है. इस अभियान में सरकारी सकूलों ने साथ निभाया है. सुपौल जिले के विभिन्न सरकारी विद्यालयों में सोमवार को बाल श्रम और मानव तस्करी के खिलाफ जुलूस निकाली गई. जुलूस में शामिल शिक्षक व बच्चे मानव व्यापार अभिशाप है, मानव तस्करी और बाल श्रम रोकिये.. जैसे नारे लगाये. इस रैली की शुरुआत सर्प्रथम कन्या मध्य विद्यालय निर्मली से हुई. जुलूस को निर्मली बीडीओ व बीईओ ने रवाना किया. उन्होंने कहा कि बाल श्रम और मानव तस्करी को रोकने के लिए यह आयोजन सभी विद्यालयों द्वारा किया जा रहा है. इस जुलूस के माध्यम से लोगों में जागरुकता फैलाना का काम हम कर रहे हैं. बताते चलें कि बाल मजदूरी के मामले में बिहार की राजधानी पटना भी बदनाम है. इसके अलावा दरभंगा, भोजपुर, अररिया, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, मधुबनी, नालंदा, नवादा, पश्चिम चंपारण, पूर्णिया, सीतामढ़ी भी बाल मजदूरी के मामले में बाकी जिलों से आगे हैं.

Share This Article