मुजफ्फरपुर बालिका गृह मामला: लड़कियों को बेहोशी का इंजेक्शन देने वाला मधु का करीबी डॉक्टर गिरफ्तार

City Post Live - Desk

मुजफ्फरपुर बालिका गृह मामला: लड़कियों को बेहोशी का इंजेक्शन देने वाला मधु का करीबी डॉक्टर गिरफ्तार

सिटी पोस्ट लाइव :  मुजफ्फरपुर बालिका गृह मामले में मंगलवार को मधु के सरेंडर के बाद देर शाम सीबीआई ने बच्चियों को नशीला इंजेक्शन देने वाला  आरोपी डॉक्टर अश्विनी कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया. सीबीआई ने डॉक्टर अश्विनी कुमार को जिले के फतेहपुर गांव से गिरफ्तार किया. अश्विनी कुमार पर बच्चियों को नशीला इंजेक्शन देने का आरोप  है.

 

 

सूत्रों के अनुसार गिरफ्तार डॉक्टर मधु का करीबी था. सीबीआई के एक डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम मोबाइल लोकेशन के आधार पर छापेमारी की गयी थी. अश्विनी सेवा संकल्प एवं विकास समिति में टीआई विंग के प्रोजेक्ट से जुड़ा था. वह मधु का भी काफी करीबी था. मधु अक्सर उसकी बाइक के पीछे बैठ कर ही कहीं आती-जाती थी. वह नगर थाना क्षेत्र के जेल चौंक का रहने वाला था. सीबीआई की दबिश के बाद वह यूपी भाग गया था. अश्विनी सूई देने से लेकर स्लाइन चढ़ाना भी जानता था. बता दें बालिका गृह में स्थित मिनी ऑपरेशन रूम से बड़ी संख्या में दवा व इंजेक्शन बरामद किया गया था. मिली जानकारी के अनुसार सीबीआई की टीम आरोपी डॉक्टर से देर रात तक पूछताछ करती रही.

 

बता दें कि मुजफ्फरपुर महापाप मामले में फरार चल रही मधु अब सबके सामने आ गई है. इस बीच खबर है कि मधु को आज सीबीआई कोर्ट के सामने पेश कर सकती है. सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक सीबीआई मंगलवार से ही मघु से लगातार पूछताछ कर रही है. अब आज उसे कोर्ट के सामने लाया जा सकता है.

यह भी पढ़ें – पटना में बड़े सेक्स रैकेट का खुलासा,ऑनलाइन होती थी कॉल गर्ल्स की बुकिंग

Share This Article