सीवान में सड़क दुर्घटना में तीन बाइक सवार की मौत

City Post Live - Desk

सिटीपोस्टलाईव: सीवान में असांव थाने के त्रिकालपुर मोड़ पर सड़क दुर्घटना में तीन बाइक सवार की मौत हो गई| तीनों दोस्त एक तिलक समारोह में शामिल होने जा रहे थे जहाँ रास्ते में बिजली के खम्बे से टकराने से यह दुर्घटना हो गई| घटना में घटना में  एक छात्र की मौत मौके पर ही हो गई जबकि दो की मौत इलाज के लिए सीवान ले जाते समय हो गई। मृतकों के के नाम अभिषेक गोड़, विद्यार्थी चौहान और सावन चौहान हैं। तीनों मृतक मैरवा थाना के क्षेत्र के इंग्लिश गांव के रहने वाले थे, जो कक्षा 9 के छात्र थे।

Share This Article