अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस और सीआईएसएफ ने माइंस के मुहाने को घेरा
सिटी पोस्ट लाइव, धनबाद : धनबाद जिले के भौंरा ओपी क्षेत्र में केबल चोरी करने के चक्कर में बीसीसीएल के भूमिगत खदान के अंदर गए करीब 16 अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस और सीआईएसएफ की टीम ने माइंस के मुहाने को घेर लिया है । बीसीसीएल के सुरक्षाकर्मियों की सूचना पर पुलिस की यह कार्रवाई चल रही है । माइंस के अंदर चोर कहीं हमला न कर दें, इसलिए पुलिस और सीआईएसएफ की टीम अंदर घुसने से परहेज कर रही है । भौंरा ओपी अंतर्गत बीसीसीएल 37/38 नंबर की बंद पड़ी इंक्लाइन खदान में बीती रात चोरों के घुसने की सूचना पुलिस को मिली थी । खदान का गेट हमेशा बंद रहता है । गश्ती के दौरान सुरक्षाकर्मियों ने खदान के बंद गेट को खुला पाया । उन्होंने चोरों के अंदर घुसने की आशंका जाहिर करते हुए मामले की सूचना पुलिस और सीआईएसएफ को दी । घटना की सूचना मिलने के बाद खदान के मुहाने पर पुलिस और सीआईएसएफ की टीम तैनात हैं । कुछ महीने पहले भी चोर इसी तरह से एक चालू खदान के अंदर केबल चोरी करने की सूचना पुलिस और सीआईएसएफ की टीम को मिली थी । कार्रवाई के बाद चोर भारी मात्रा में केबल छोड़ कर भागने पर मजबूर हुए थे ।