ये हैं पटना के 16 शातिर बदमाश जिन्हें हर रोज थाने में लगानी है हाजिरी, DM का आदेश
सिटी पोस्ट लाइव :बिहार की राजधानी पटना में बढ़ते अपराध को लेकर पुलिस के हाथ-पावं तो फुल ही रहे हैं.जिला प्रशासन भी बढ़ते अपराध से चिंतित है. अब पटना के डीएम कुमार रवि ने मंगलवार को विधि-व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए कई दिशा-निर्देश जारी किये हैं. बढ़ रहे अपराध, उर्स मेला और आसन्न लोक सभा चुनाव को देखते हुए डीएम ने बिहार अपराध नियंत्रण अधिनियम की धारा-3 के अन्तर्गत 16 अपराधियों को थाना में हाजिरी देने का आदेश निर्गत किया है.
डीएम के इस आदेश के बाद अब शातिर बाद्माशों को नियमितरुप से थाणे में हाजिरी लगानी पड़ेगी. जो इस नियम का उल्लंघन करेग्न, उनकी गिरफ्तारी के लिए पटना पुलिस कोर्ट से वारंट जारी करवायेगी. शासन प्रशन की इस कारवाई से अपराधियों में खलबली मच गयी है. डीएम के आदेश के अनुसार वर्तमान पते पर जो जहां रह रहा है वहां के स्थानीय थाना में जाकर हाजिरी लगाएगा. अपराधियों को बिहार राज्य अपराध नियंत्रण अधिनियम, 1981 की धारा-3 के तहत अन्यत्र थाना में हाजिरी के संबंध में निर्देश दिया गया है. सिटी पोस्ट लाइव के पास वैसे 16 अपराधियों के नाम की सूची है जिन्हें रोज थाना में हाजिरी लगानी है.
अपराधियों के नाम जिन्हें लगानी है हर रोज थाणे में हाजिरी .
- जुल्मी राय, पिता रामजनक राय, सा0-रायचैक, थाना-फुलवारीशरीफ, जिला-पटना.
- मो0 सुहैल, पिता मो0 शमीम सिपाही, सा0-इसोपुर, थाना-फुलवारीशरीफ, जिला-पटना.
- सोनू कुमार, पिता राजेश्वर कहार, सा0-इसोपुर, थाना-फुलवारीशरीफ, जिला-पटना.
- राजा मल्लिक, पिता अंजर मल्लिक, सा0-सगी मस्जिद, थाना-फुलवारीशरीफ, जिला-पटना.
- कामिल मल्लिक उर्फ लुल्ला, पिता मल्लिक सलाउद्दीन, सा0-खानकाह मुजीबिया, थाना-फुलवारीशरीफ.
- सजन राय, पिता अयोध्या राय, सा0-ईसोपुर, थाना-फुलवारीशरीफ, जिला-पटना.
- रणजीत यादव, पिता रामदास राय, सा0-इसोपुर, थाना-फुलवारीशरीफ, जिला-पटना.
- मो0 आमिर उर्फ मो0 अमीन, पिता मो0 सुहैल, सा0-इसोपुर पानी टंकी, थाना-फुलवारीशरीफ, जिला-पटना.
- मो0 विक्की, पिता मो0 ताज, सा0-इसोपुर, थाना-फुलवारीशरीफ, जिला-पटना.
- मो0 मोबिन, पिता मो0 मुन्ना हलवाई उर्फ जहीरूल इस्लाम, सा0-मिलकियाना, थाना-फुलवारीशरीफ.
- मो0 सद्दाम उर्फ सद्दाम आलम, पिता सुमैम उर्फ सुम्मा, सा0-ईसोपुर, थाना-फुलवारीशरीफ, जिला-पटना.
- मो0 अशरफ, पिता मो0 सादिक मियां, सा0-इसोपुर पानी टंकी, थाना-फुलवारीशरीफ, जिला-पटना.
- मो0 सलाम, पिता मो0 मुन्ना (टेम्पु चालक), सा0-मुर्गिया टोला, थाना-फुलवारीशरीफ, जिला-पटना.
- मो0 असलम उर्फ मंझलका, पिता खान साहेब, सा0-इशोपुर रहमत नगर, थाना-फुलवारीशरीफ, जिला-पटना.
- मो0 फिरोज उर्फ टेनी उर्फ राजा, पिता तजम्मुल हसन, सा0-इशोपुर, वर्तमान सा0-खलीलपुर थाना-फुलवारीशरीफ, जिला-पटना.
- मो0 अली हाशमी उर्फ अजमेरी, पिता हनीफ हाशमी उर्फ मुस्तफा, सा0-इशोपुर अमरूदी बगीचा, थाना-फुलवारीशरीफ, जिला-पटना.
सभी थाना प्रभारियों को अपने अपने ईलाके के शातिर बाद्माशों के नाम की सूची तैयार कर हर रोज थाणे में हाजिरी लगाने का आदेश जारी करने का निर्देश जिला प्रशासन ने दिया है.