सीडीपीओ और पर्यवेक्षिकाओं के वेतन निकासी पर रोक

City Post Live

सीडीपीओ और पर्यवेक्षिकाओं के वेतन निकासी पर रोक

सिटी पोस्ट लाइव, कोडरमा: जिले के आंगनबाड़ी केंद्रों के संचालन में लगी सेविकाओं व सहायिकाओं का मानदेय पिछले 4-5 माह से नहीं मिल पाया है। मानदेय के लिए जरूरी कागजी प्रक्रिया पूरी करने में परियोजना कार्यालय स्तर से भी सुस्ती बरती जा रही है। प्रभारी समाज कल्याण पदाधिकारी राजेश कुमार ने सभी सीडीपीओ व पर्यवेक्षिकाओं के वेतन निकासी पर रोक लगा दिया है। उन्होंने कहा कि परियोजना में सेविकाओं व सहायिकाओं के मानदेय समय पर नहीं मिलने का मामला पाया गया है। ऐसे में सभी सीडीपीओ व पर्यवेक्षिकाओं को जरूरी प्रक्रिया पूरी कर सेविका, सहायिका व पोषण सखी के मानदेय नियमित का प्रयास किया जा रहा है। जिले में लगभग 2100 सेविका, सहायिका व पोषण सखी है। इन कर्मियों का मानदेय नियमित होने तक सीडीपीओ व पर्यवेक्षिकाओं के वेतन निकासी पर रेाक लगाई गई है। बहरहाल, लंबे समय से सेविका-सहायिका संघ द्वारा मानदेय नियमित करने की मांग की जा रही है। लेकिन विभाग में कर्मियों की भारी कमी के कारण ऐसा संभव नहीं हो पा रहा है। अधिकतर परियोजना कार्यालयों में अब भी सीडीपीओ का पद रिक्त पड़ा है। जबकि जिले में 26 में मात्र 4 पर्यवेक्षिका पदस्थापित है। यहां तक की नियमित जिला समाज कल्याण पदाधिकारी भी नहीं है।

Share This Article