जामताड़ा : विपक्ष के बहकावे में गुमराह हो रहे पारा शिक्षक : विष्णु भैया
जामताड़ा : पूर्व विधायक विष्णु प्रसाद भैया ने सोमवार को कहा कि पारा शिक्षक विपक्ष के बहकावे में गुमराह हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षकों के मांगों को लेकर सार्थक समाधान निकालने का प्रयास किया जायेगा। उन्होंने कहा कि पारा शिक्षकों का सिद्धांत ठीक है पर मांग करने का तरीका गलत है। पारा शिक्षक विपक्ष के बहकावे में आकर गुमराह हो रहे हैं। इस कारण उन्हें उनका हक नहीं मिल पा रहा है। पूर्व विधायक ने कहा कि पारा शिक्षकों की समस्या का समाधान सत्तापक्ष के विधायकों के प्रयास से होगा। उन्होंने जिले के सभी पारा शिक्षकों को आग्रह पूर्वक कहा है कि वे सभी विपक्षी दलों के बहकावे में नहीं आयें।