पटना से जमशेदपुर के लिए ‘ग्रीन टॉयलेट-फ्री वाई-फाई ’ वाली AC बस सेवा शुरू
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार की राजधानी पटना से जमशेदपुर जाने के लिए एक अच्छी खबर है. आज से वहां जाने के लिए अत्याधुनिक बस सेवा शुरू हो चुकी है. ये बस सेवा बिहार रोड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन लिमिटेड (BSRTC) की ओर से शुरू की गई है. बस में हवाई जहाज वाली तमाम सुविधाएं हैं. लेकिन किराया बेहद कम है. ढाई रुपये प्रति किलो मीटर से कम खर्चे पर यानी 456 किमी की इस यात्रा के लिए महज 1000 रुपये ही किराया देना होगा.
इस बस को ‘पथिभरा परिवहन’ नाम दिया गया है. 49 सीटों वाले इस बस में आपको खाने-पीने से लेकर टॉयलेट तक की सुविधा मिलेगी. ये सुविधाएं आपको बिहार की किसी भी बस सर्विस में नहीं मिलेगी. बस में ग्रीन टॉयलेट लगा है जिसे प्लेन की तरह ही इसमें भी फिट किया गया है.बस पूरी तरह से वातानुकूलित है.इसमें खाने—पीने से लेकर फ्री वाई—फाई की सुविधा उपलब्ध है.बस में दो LED tv यात्रियों के मनोरंजन के लिए लगे हैं. वही बस में आपके मोबाईल को चार्ज करने के लिए USB chargers की भी सुविधा दी गई है. सरक्षा से लिहाज से देखें तो ये बस CCTV और GPS से लैस है. बस 45 फीट लंबी है. सबसे खास बात सोमवार से शुरू हो रही इस बस सर्विस के लिए यात्रि रेड बस की साइट redBus.com से भी टिकट बुकिंग शुरू हो चुकी है.
परिवहन विभाग के सचिव संजय अग्रवाल के अनुसार ये बस सेवा पब्लिक और प्राइवेट पार्टनरशिप के जरिए शुरू गई की है. ये बिहार से चलनेवाली पहली ऐसी बस है जिसमें टॉयलेट की फेसिलिटी है. ये फैसिलिटी लंबी दूरी के यात्रियों को काफी आकर्षित करेगी. अगर आप भी इस बस में सफर करना चाहते हैं तो आपको केवल 1000 रुपये एक सीट के हिसाब पे करना होगा. इस बस की सेवा के लिए आप पटना में राजधानी बस सविंस, सिंह ट्रेवल्स, श्री कृष्णा रथ, चेतक लग्जरी टूरिस्म से टिकट ले सकते हैं.संजय अग्रवाल को पूरा भरोसा है कि यह बस सेवा लोगों को खूब पसंद आयेगी.