मुख्यमंत्री नीतीश ने लिखी अपने मंत्रियों को चिट्ठी, जबाब की तैयारी में जुटे मंत्री
सिटी पोस्ट लाइव : नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल के उन मंत्रियों के पसीने छुट रहे हैं जिनकी कमाई हर साल डेढ़ से दो गुना बढ़ जाती है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के सभी मंत्रियों को एक चिट्ठी लिखी है. इस चिट्ठी के मिलते ही सभी मंत्री सारा कामकाज छोड़ इस चिट्ठी का जबाब देने की तैयारी में जुट गए हैं. चिट्ठी के निर्देशों को पढ़कर कई मंत्रियों के पसीने छुट रहे हैं. सूत्रों के अनुसार पत्र मिलने के साथ ही सारा काम छोड़ कर कुछ मंत्री चार्टेड अकाउंटेंट के पास भागने लगे हैं.
मुख्यमंत्री की इस चिट्ठी में सभी मंत्रियों को अपनी संपत्ति का विवरण देने का निर्देश दिया गया है. नीतीश ने उपमुख्यमंत्री समेत 26 मंत्रियों को ये पत्र लिखा है. इस पत्र के अनुसार सभी मंत्रियों को 31 दिसंबर से पहले अपनी चल-अचल संपत्ति का ब्योरा देना है. मंत्रियों को अपनी सम्पति का तो हिसाब किताब देना ही है साथ ही उन्हें अपने आश्रितों की भी संपत्ति का ब्योरा देना है. मुख्यमंत्री अपने साथ अपने सारे मंत्रियों के संपत्ति के ब्योरे को 31 दिसंबर के बाद सार्वजनिक करेगें.
गौरतलब है कि 2005 में मुख्यमंत्री बनने के बाद नीतीश ने हर साल मंत्रियों की संपत्ति सार्वजनिक करने का फैसला किया था. सभी मंत्रियों को साल के अंतिम दिन तक अपनी संपत्ति का ब्योरा देने होता है. इस ब्योरे को बिहार सरकार की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाता है. लेकिन कई मंत्री समय से अपनी सम्पति का बयौरा नहीं देते. इसी बात को ध्यान में रखते हुए अभी से सबको मुख्यमंत्री ने चिट्ठी लिख दी है ताकि कोई बहाना नहीं रहे.