करोड़ों की ठगी का आरोप लगा महिलाओं ने दिया धरना

City Post Live

करोड़ों की ठगी का आरोप लगा महिलाओं ने दिया धरना

सिटी पोस्ट लाइव, धनबाद : धनबाद जिले के पूर्वी टुन्डी क्षेत्र की लटानी पंचायत के हलकट्टा गांव निवासी विकास कुम्हार पर प्रखंड के महिला समूह ने करोड़ों रुपए के ठगी का आरोप लगा महिलाओं ने झाविमो जिला अध्यक्ष ज्ञानरंजन सिन्हा के नेतृत्व में प्रखंड कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया।इसमें प्रखंड के बलारडीह, सिंगराडीह, रंजीत पुर , मौहलीडह, गैठीबाडा, रघुनाथ पुर आदि ठगी की शिकार दर्जनों गांव की महिलाएं शामिल हुईं। रविवार को महिला समूहों ने झाविमो जिला अध्यक्ष ज्ञान रंजन सिन्हा, झाविमो जिला सचिव फिरोज दत्ता, जानकी रजक, मंगल सोरेन की उपस्थिति में शंकरडीह मौड़ के काली मां मंदिर परिसर में बैठक कर न्याय की मांग की। बैठक में जिया मुनि, सावित्री कोल, पूजा बाउरी, सीता बाउरी सहित सैकड़ों की संख्या में ठगी की शिकार महिलाओं ने बताया की हमें प्रलोभन दे कर विकास कुम्हार, विभिन्न कंपनियों द्वारा महिला समूह के नाम पर लोन पास कर पैसा अपने पास रख लेता था। एटीएम भी अपने पास रख कर लोन का पैसा निकाल लेता था। हम सब महिलाओं को महीने में सिर्फ पांच सौ रुपये ही देता था। महिलाओं ने बताया कि भारत माइक्रो, फ्यूजन माइक्रो, माया माइक्रो फाइनेंस कंपनी आदि द्वारा महिलाओं के नाम पर लोन पास कर पैसा अपने पास रख लेता था। किस्त चुकाने के नाम पर नगद रुपये भी ठगकर ले लिया करता था। मिलन कुमार ने कहा कि लोन के किस्त 45 हजार रुपये विकास कुम्हार ने ले लिया। कुशुम भोक्ता ने कहा कि मोटरसाइकिल बेचकर मैंने 45 हजार रुपये लोन चुकाने के नाम पर विकास कुम्हार को दिया है।

Share This Article