जनसंवाद में रू-ब-रू हुए जनप्रतिनिधि व चिकित्सक

City Post Live - Desk

# citypostlive जाले : स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न जनकल्याणकारी योजना पर विचार-विमर्श को लेकर शनिवार को स्थानीय रेफरल अस्पताल के सभागार में प्रखंड क्षेत्र के सभी 26 पंचायतों के मुखिया व गणमान्य लोगों की बैठक प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. गंगेश झा की अध्यक्षता में शनिवार को संपन्न हुई। इस बैठक में प्रखण्ड चिकित्सक पदाधिकारी डॉ. झा ने क्षेत्र के विभिन्न पोषक क्षेत्रों में रिक्त पड़े आशा कार्यकर्ताओं के पदों को आमसभा आयोजित कर अविलंब चयन करने का अनुरोध किया। मौके पर उपस्थित राढ़ी दक्षिणी पंचायत के मुखिया सह मुखियासंघ के अध्यक्ष डॉ. राघवेन्द्र प्रसाद भी उक्त योजनाओं पर जोर डालते हुए क्षेत्र की जनता को हर हाल में इन योजनाओं से लाभान्वित करवाने का आग्रह तमाम जनप्रतिनिधियों से किया। बैठक में मौजूद अस्पताल प्रबंधक जमशेद आलम, काजी बहेड़ा के मुखिया महेश प्रसाद, जाले दक्षिणी के मुखिया राज देव महतो, जोगियारा के मुखिया श्यामा कुमार सुमन, राढ़ी पश्चिमी पंचायत की मुखिया सुनीता देवी, मुखिया पति सुबोध प्रसाद जाले व्यापार मंडल अध्यक्ष वली इमाम वेग चमचम, जाले उतरी की मुखिया शमा प्रवीण सामाजिक कार्यकर्ता मो. ताज समेत अन्य सामाजिक कार्यकर्ता व पंचायत प्रतिनिधि मौजूद थे।

Share This Article