भोजपुर में घुस लेते हुए विडियो वायरल होने के बाद एएसआई समेत तीन पुलिसकर्मी सस्पेंड
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के भोजपुर में घूस लेने का एक वीडियो वायरल होने पर बड़ी कार्रवाई करते हुए बड़हरा थाना के एएसआई समेत तीन पुलिसकर्मियों को तत्काल सस्पेंड कर दिया है. सूत्रों के अनुसार शराब के मामले में आरोपियों के घूस मांगने को लेकर बड़हरा राजद विधायक सरोज यादव ने एसपी को संज्ञान लेकर दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई करने की मांग की थी.
विधायक सरोज यादव द्वारा संज्ञान में लाए जाने और वायरल वीडियो के आधार पर उसमें दिखाई देने वाले बड़हरा थाना के एएसआई विजेन्द्र चौधरी वाहन चालक रंजन कुमार और सैंप जवान शंकर सिंह को पुलिस कप्तान ने तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए विभागीय कार्रवाई करने का निर्देश दे दिया है.
वहीँ पुलिस कप्तान की इस कार्रवाई के बाद घूसखोर पुलिस कर्मियों के बीच हड़कंप मच गया है. बड़ी कार्रवाई के बाद पुलिस अधीक्षक आदित्य कुमार ने कहा कि इस तरह की लापरवाही और उदंडता कभी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. बता दें कि भोजपुर की कमान संभालने के बाद से आदित्य कुमार लगातार पुलिसिंग पर जोर दे रहे हैं. हाल के दिनों में इसी कड़ी में जहां एक बड़े अपराधी को एनकाउंटर में मार गिराया गया है.वहीं अन्य को गिरफ्तार किया गया है.
यह भी पढ़ें – राजगीर महोत्सव में शामिल होंगे नीतीश कुमार,डीएम ने तैयारी को लेकर की बैठक