लालू यादव की तबियत फिर बिगड़ी,किडनी में बढ़ा संक्रमण,जा सकते हैं डायलिसिस पर

City Post Live - Desk

लालू यादव की तबियत फिर बिगड़ी,किडनी में बढ़ा संक्रमण,जा सकते हैं डायलिसिस पर

सिटी पोस्ट लाइव : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की तबियत एक बार फिर बिगड़ने लगी है. मिली जानकारी के अनुसार लालू यादव की सेहत में कोई सुधार नहीं हो रहा है. डॉक्टरों की मानें तो यही स्थिति रही तो लालू यादव को डायलिसिस पर ले जाना पड़ सकता है. रिम्स में लालू यादव का इलाज कर रहे डॉ उमेश प्रसाद की मानें तो उनका क्रिएटनिन 1.85 के लेवल पर पहुंच चुका है. क्रिएटनिन लेवल बढ़ने के कारण जीएफआर भी काफी बढ़ गया है. इससे किडनी पर इफेक्ट पड़ रहा है.

 

 

डॉ उमेश प्रसाद ने बताया कि – लालू यादव का क्रिएटनिन लेवल जिस तरह से बढ़ रहा है, उससे लगता है कि शरीर में इन्फेक्शन का लेवल भी काफी बढ़ा हुआ है. एक-दो दिनों तक और देख लिया जाता है. स्थिति नहीं सुधरने पर बेहतर विकल्प पर विचार किया जाएगा.”  बता दें कि आज शनिवार को भी लालू यादव से तीन लोगों ने मुलाकात की. मुलाकातियों में एनसीपी के नेता डीपी त्रिपाठी, मसौढी की विधायक रेखा देवी व अन्य शामिल रहे. वहीँ मसौढ़ी की विधायक रेखा देवी ने लालू यादव से मिलने के बाद उनकी सेहत को लेकर चिंता जताई है. उन्होंने लालू यादव से मुलाकात के बाद रांची की मीडिया को बताया कि -“राजद सुप्रीमो की तबीयत ठीक नहीं है. शुगर लेवल बढ़े होने के कारण उनके पैर के सूजन कम नहीं हो रहे हैं. इसकी वजह से वे चल-फिर नहीं पा रहे हैं.”

 

डॉ उमेश प्रसाद ने मीडिया को बताया कि – “लालू यादव अभी क्रोनिक किडनी डिजीज (CKD) स्टेज थ्री के मरीज हैं. यदि उनकी स्थिति नहीं सुधरी और इसी तरह गिरती रही तो उनके CKD स्टेज फोर में पहुंचने में बहत देर नहीं लगेगी.” डॉक्टर के अनुसार CKD स्टेज फोर में जाने की स्थिति में मरीज के लिए डायलिसिस अनिवार्य हो जाता है. ऐसे में लालू यादव को भी तब डायलिसिस पर ले जाना पड़ सकता है.

 

Share This Article