न्यायिक हिरासत में भेजे गए नवरूणा हत्याकांड के सभी 6 आरोपी
सिटीपोस्टलाईव :बिहार के मुजफ्फरपुर के बहुचर्चित नवरूणा हत्याकांड में सीबीआई ने पूर्व जिला परिषद के उपाध्यक्ष शाह आलम शब्बू समेत 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. सभी को रविवार को सीबीआई के विशेष कोर्ट में पेश किया गया, जहां से सभी को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.गौरतलब है कि शहर के जवाहर लाल रोड स्थित आवास से नवरूणा को सितंबर 2012 मेंअपहृत कर लिया था. बाद में उसकी लाश घर के सामने नाले में मिली थी. भारी दबाव के बाद मामले की जांच सीबीआई को दी गई. जांच एजेंसी ने 225 लोगों से पूछताछ की. मगर, रविवार को सबसे बड़ी कार्रवाई हुई.
गिरफ्तार किये लोगों में शाह अालम शब्बू के अलावा अभय गुप्ता, बिल्डर ब्रजेश सिंह, मार्बल व्यवसायी विनीत अग्रवाल, राकेश कुमार, विक्कू शुक्ला शामिल हैं. इस दौरान सीबीआई विशेष कोर्ट के बाहर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे.