मनेर में मारा गया कुख्यात लड्डू राय, समर्थकों ने आधी रात तक काटा बवाल
सिटी पोस्ट लाइव : पटना के मनेर थाना क्षेत्र का कुख्यात लड्डू राय बीती रात गैंगवार में मारा गया है. बड़े बड़े अपराधिक वारदातों को अंजाम देकर कुछ ही दिनों में ईलाके का आतंक बन चुके लड्डू राय की हत्या के बाद उसके समर्थक सड़क पर उतर गए. लड्डू राय मनेर स्टेट ब्रह्मचारी हरी टोला के निवासी राम उग्रह राय का बेटा था. उसकी हत्या से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई.
मनेर इलाके में लड्डू राय आतंक बन चूका था.रंगदारी वसूली उसका प्रमुख धंधा बन गया था. वह गंगा में चलने वाले नावों से टैक्स वसूली करता था. हत्या के एक मामले में जेल जा चुके लड्डू राय हाल के दिनों में ही जेल से छूट कर बाहर आया था. अपराध की दुनिया में लड्डू राय का दूसरे अपराधी गिरोहों से टकराव चल रहा था.लड्डू राय की हत्या की खबर मिलते ही मनेर सहित पूरे इलाके में उसके समर्थक सड़क पर उतर गए. लड्डू राय के परिजनों और करीबियों ने मनेर के पास एनएच 30 पर उसका शव रख जमकर बवाल शुरू कर दिया.
हंगामे की सूचना मिलने के बाद वहां अतिरिक्त पुलिस बल पहुंची तब जाकर सतही संभल पाई. माना जा रहा है कि लड्डू राय की हत्या गंगा के अंदर नावों से रंगदारी वसूलने की लड़ाई में सारण में सक्रिय दूसरे अपराधी गिरोह ने की है.पुलिस ने अज्ञात अपराधियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. आम लोगों ने खासतौर पर नाविकों ने उसके मारे जाने से राहत की सांस ली है.