सीएम ने वेदांता स्टील्स को आंगनबाड़ी केंद्रों में सुविधा बढ़ाने का दिया निर्देश

City Post Live

सीएम ने वेदांता स्टील्स को आंगनबाड़ी केंद्रों में सुविधा बढ़ाने का दिया निर्देश

सिटी पोस्ट लाइव, रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने वेदांता स्टील्स के अधिकारियों को निर्देश दिया कि चाईबासा और बोकारो में सीएसआर के तय 150-150 आंगनबाड़ी केंद्रों में सुविधा बढ़ाने का काम शुरू करने का निर्देश दिया है। झारखंड मंत्रालय में शुक्रवार को दास की अध्यक्षता में वेदांता स्टील्स के जुड़े प्रोजेक्ट्स की समीक्षा बैठक हुई। इसमें मुख्यमंत्री ने काम में तेजी लाने का निर्देश दिया। सभी कार्यों के लिए तय समय में काम पूरा करने को सुनिश्चित करने को कहा। कंपनी के अधिकारियों को निर्देश दिया कि चाईबासा और बोकारो में सीएसआर के तय 150-150 आंगनबाड़ी केंद्रों में सुविधा बढ़ाने का काम शुरू करें। समीक्षा बैठक में कंपनी के मनोहरपुर प्लांट, इलेक्ट्रो स्टील प्लांट समेत अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई। बैठक में मुख्य सचिव सुधीर त्रिपाठी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव सुनील कुमार वर्णवाल, नगर विकास सचिव अजय कुमार सिंह, पथ सचिव के के सोन, खान सचिव अबूबकर सिद्दीख पी, उद्योग सचिव के रविकुमार, कंपनी के सीइओ समेत अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे।

Share This Article