City Post Live
NEWS 24x7

रांची : पत्रकारों पर हुए लाठी चार्ज की निंदा

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

रांची : झारखण्ड राज्य स्थापना दिवस समारोह के दौरान पारा शिक्षकों के विरोध प्रदर्शन का फोटो लेने वाले फोटोग्राफरों एवं कैमरामैन पर पुलिस द्वारा लाठी चार्ज किये जाने पर रांची प्रेस क्लब ने निंदा की है। प्रेस क्लब के अध्यक्ष राजेश सिंह ने कहा कि स्थापना दिवस समारोह के दौरान सरकार से नाराज पारा शिक्षकों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा था। जिसका फोटो कैमरामैन एव फोटोग्राफरों द्वारा ली गई। यह समाचार संकलन की गई तो इसमें गलत क्या है। तस्वीर लेने के कारण कैमरामैन बैजनाथ महतो, फोटोग्राफर सह रांची प्रेस क्लब के मैनेजिंग कमिटी के सदस्य पिन्टू दूबे, फोटोग्राफर विनय मुर्मू तथा मुकेश भट्ट की पुलिस द्वारा बर्बरता से पिटाई कर घायल करने के बाद सभी तस्वीरों को कैमरा से मिटाने के साथ रिपोर्टिंग कर रहे संवाददाता राजेश तिवारी, इमरान एवं कमलेश सहित दर्जनों पत्रकारों को चोटिल किया गया। इसकी जितनी भी निंदा की जाय कम है। उन्होंने कहा कि यह घटना सीधे सीधे लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर हमला है। क्लब के पदाधिकारियों ने सरकार से मांग की है कि लाठी चार्ज में घायल मीडियाकर्मियों का सरकार बेहतर इलाज कराये तथा उन्हें क्षतिपूर्ति दे। इस घटना के लिए दोषी पुलिसकर्मियों एवं अधकारियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाय। निंदा करने वालों में प्रेस क्लब उपाध्यक्ष सुरेंद्र सोरेन, महासचिव शभु नाथ चौधरी, संयुक्त सचिव आनंद कुमार, कोषाध्यक्ष प्रदीप सिंह, मैनेजिंग कमिटी के सदस्य गिरजा शकर ओझा आदि शामिल है।

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.