कृषि क्षेत्र में इनोवेशन के अपार अवसर, कृषि क्षेत्र के छात्र दें अपना योगदान : राष्ट्रपति

City Post Live

कृषि क्षेत्र में इनोवेशन के अपार अवसर, कृषि क्षेत्र के छात्र दें अपना योगदान : राष्ट्रपति

सिटी पोस्ट लाइव : समस्तीपुर के राजेन्द्र कृषि विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह में भाग लेने आये राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 33 मेधावी छात्र-छात्राओं को गोल्ड मेडल प्रदान किए. राष्ट्रपति ने विश्वविद्यालय के गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाले छात्रों को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि ये बड़े गर्व का विषय है कि इन 33 विजेताओं में से 25 हमारी बेटियां है. राष्ट्रपति ने कहा कि ये अवसर हमें और समाज और आश्वस्त करती हैं. देश को ऐसी बेटियों पर नाज है.

अपने संबोधन में राष्ट्रपति ने भारत के किसानों के योगदान की सराहना की. उन्होंने कहा कि हमारे देश के किसानों ने विश्व की दूसरी बड़ी आबादी वाले देश को खाद्य सुरक्षा प्रदान की है. उन्होंने कहा कि कृषि क्षेत्र में विकास की अपार संभावनाएं हैं.खेती इनोवेशन्स के अपार अवसर हैं. राष्ट्रपति ने कृषि क्षेत्र से जुड़े छात्र-छात्राओं को आगे आने का आह्वान किया.उन्होंने कहा कि हमारे देश की आबादी को देखते हुए खेती लायक जमीन और जल संसाधन की कमी है इसके लिए निरंतर इनोवेशन की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि बीज से बाजार तक की प्रक्रिया में इनोवेशन के अपार अवसर हैं, जिसमें कृषि क्षेत्र के छात्र अपना योगदान दे सकते हैं.

राष्ट्रपति ने कहा कि मुझे अनेक राज्यों के ऐसे उत्साही और सफल लोगों से मिलने का अवसर मिला है जिन्होंने परम्परा से हटकर कुछ नया करने का जोखिम उठाया. उन्होंने कहा कि ऑर्गेनिक खेती में भी काफी उन्नति हुई है और इसकी मांग काफी है. उन्होंने कहा कि स्वरोजगार शुरू करने के बारे में भी सोचना होगा. मुद्रा योजना जैसी स्कीम हैं जहां से कृषि क्षेत्र में निवेश के लिए आगे आया जा सकता है.

 राष्ट्रपति ने बताया कि खेती-किसानी को लाभकारी और आकर्षक बनाने के लिए कार्य किए जा रहे हैं कृषि क्षेत्र को मजबूत बनाने के लिए प्रयास जारी है. उन्होंने विशेष रूप से- ई नाम, सॉयल हेल्थ कार्ड, फसल बीमा योजना और किसान सम्पदा जैसी योजनाओं का जिक्र किया.राष्ट्रपति ने ग्लोबल वार्मिंग को दुनिया के लिए एक बड़ी चुनौती बताते हुए कहा कि इस पर नियंत्रण बेहद आवश्यक है. उन्होंने भारत और फ्रांस की अगुआई में इंटरनेशनल सोलर अलायंस का जिक्र किया और कहा कि ग्लोबल वार्मिंग को देखते हुए ये बड़ी पहल है.

Share This Article