CCTV POLITICS : जीतन राम मांझी ने कहा- अमित शाह से जासूसी की ट्रेनिंग ले रहे नीतीश
सिटी पोस्ट लाइव : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के आवास के बाहर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लगे सीसीटीवी को लेकर अब सियासत तेज हो गई है. अब इस विवाद में हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के चीफ जीतन राम मांझी भी कूद गए हैं. जीतन राम मांझी ने तेजस्वी यादव के बहाने सीएम नीतीस कुमार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कैमरों को तुरंत हटवाने की मांग करते हुए कहा है कि नीतीश कुमार अमित शाह से जासूसी की ट्रेनिंग ले रहे हैं.
जीतन राम मांझी ने तेजस्वी यादव के आवास के बाहर से CCTV कैमरे हटवाने की मांग सरकार से की है. उन्होंने आगे कहा कि नीतीश कुमार अब बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से ट्रेनिंग ले रहे हैं. पहले शाह विरोधियों की जासूसी करवाते थे और अब नीतीश करवा रहे हैं.
गौरतलब है कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर सीसीटीवी कैमरों के जरिये अपने घर परिवार पर निगरानी रखने का गंभीर आरोप लगा दिया है. उन्होंने ट्विट कर आरोप लगाया है कि नीतीश कुमार ने जानबूझकर अपने आवास में उस जगह ही कैमरा लगवाया है जहां से वह उनके आवास पर भी नजर रख सके.तेजस्वी यादव ने अपने ट्वीट में लिखा कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार का घर के तीन तरफ सड़क और चौथी तरफ मेरा घर है. लेकिन सीएम को लगता है कि उन्हें सिर्फ उसी तरफ कैमरे लगवाने की जरूरत है जिस तरफ हमारा घर है.उन्होंने आगे लिखा है-किसी को सीएम नीतीश कुमार को बताना चाहिए इस तरह के तरीकों का कोई फायदा नहीं होगा.