बिहार पहुंचे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, चार बजे NIT पटना के दीक्षांत समारोह में लेंगे भाग

City Post Live - Desk

बिहार पहुंचे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, चार बजे NIT पटना के दीक्षांत समारोह में लेंगे भाग

सिटी पोस्ट लाइव : राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआइटी), पटना के आठवें दीक्षांत समारोह में गुरुवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 10 छात्र-छात्राओं को गोल्ड मेडल प्रदान करेंगे। जिसे लेकर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सेना के विशेष विमान से पटना पहुंचें। उनकी अगुवाई के लिए बिहार के राज्यपाल लालजी टंडन और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना एयरपोर्ट पहुंचे थे। एयरपोर्ट पर राज्यपाल और सीएम ने उनका स्वागत किया। पटना एयरपोर्ट से सीधे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद समस्तीपुर के लिए रवाना हो गए हैं। वहां वे पूसा स्थित डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय और इसके बाद राजधानी पटना के ज्ञान भवन में आयोजित एनआइटी के दीक्षांत समारोह में शिरकत करेंगे। दोनों जगह जिला प्रशासन द्वारा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है।

राष्ट्रपति सुबह 9 बजकर 45 मिनट पर सेना के विशेष विमान से पटना पहुंचें समस्तीपुर के पूसा में स्थित डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय में कार्यक्रम के बाद एक बार फिर पटना में राष्ट्रपति का कार्यक्रम शाम चार से पांच बजे तक है इसके बाद राष्ट्रपति आज शाम ही दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे. राष्ट्रपति के साथ उनके कार्यक्रमों में बिहार के सीएम नीतीश कुमार भी साथ होंगे। राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह को लेकर ईख अनुसंधान संस्थान केंद्र परिसर में भव्य पंडाल बनाया गया है, जहां राष्ट्रपति के अलावा राज्यपाल लालजी टंडन, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह एवं केंद्रीय कृषि विवि के कुलाधिपति डॉक्टर प्रफुल्ल चंद्र मिश्रा मौजूद रहेंगे। दो घंटे तक पूसा में रहने के बाद वे पटना आ जाएंगे। 

पूसा को केंद्रीय कृषि विवि का दर्जा मिलने के बाद पहले दीक्षांत समारोह में बतौर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भाग लेंगे। उनके हाथोंं पांच सौ छात्र-छात्राओं को डिग्री बांटने का कार्यक्रम तय है। इसमें 33 को गोल्ड मेडल से सम्मानित किया जाना है।  समस्तीपुर से लौटने के बाद राष्ट्रपति करीब चार बजे राजधानी में ज्ञान भवन में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एनआइटी) केआठवें दीक्षांत समारोह में 10 छात्र-छात्राओं को गोल्ड मेडल प्रदान करेंगे। राष्ट्रपति एक घंटे तक ज्ञान भवन में रहेंगे। दोपहर 3:45 बजे वे राजभवन से ज्ञान भवन के लिए प्रस्थान करेंगे और शाम पांच बजे ज्ञान भवन से वापस एयरपोर्ट पहुंचेंगे। इसके बाद दिल्ली लौट जाएंगे। 
Share This Article