एटीएम मशीन लूटने वाला अपराधी गिरफ्तार

City Post Live

एटीएम मशीन लूटने वाला अपराधी गिरफ्तार

सिटी पोस्ट लाइव, गिरिडीह : धनवार पुलिस ने एटीएम मशीन लूटने वाले अपराधी ताजमुल अंसारी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक के पास से विभिन्न बैकों के 71 एटीएम मशीन बरामद हुए हैं। ताजमुल अंसारी धनवार थाना क्षेत्र के गांधी चौक के समीप एटीएम सेन्टर में एक ग्रामीण का कार्ड बदली कर भाग रहा था। उसे स्थानीय लोगों ने खदेड़ कर दबोचा और पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने बताया कि इस गिरोह के लोग आस पास के जिलों में लोगों को चकमा देकर एटीएम बदल कर रूपये की निकासी करते हैं। इस गिरोह के दो अन्य सदस्य छोटू राम और बंटी राम को ओड़िसा पुलिस ने सौ एटीएम कार्ड के साथ गिरफ्तार किया था । दोंनो अभी उडिसा के जेल में बंद है।

Share This Article