पटना में CM ने तो मधेपुरा में पप्पू यादव ने लिया छठ घाटों का जायजा,लालू ने किया ट्विट

City Post Live

पटना में CM ने तो मधेपुरा में पप्पू यादव ने लिया छठ घाटों का जायजा,लालू ने किया ट्विट

सिटी पोस्ट लाइव : पप्पू यादव चुचाप नहीं बैठ सकते. हमेशा सक्रीय रहते हैं. जब माहौल हो छठ पूजा का तो फिर पप्पू यादव चुचाप घर में कैसे बैठे रह सकते हैं.छठ  मधेपुरा सांसद पप्पू यादव अचानक फिल्ली स्टाइल में बुलेट मोटर साइकिल पर सवार होकर छठ घाटों का जायजा लेने के लिए पहुंच गए. पप्पू यादव के साथ उनके सैकड़ों समर्थक भी छठ घाट पहुँच गए. छठ व्रतियों से मिले, उनका हालचाल जाना. उनके साथ दुआ सलाम हुआ फिर घंटों छठ घाट पर बैठकर पूजा का आनंद लिया.

गौरतलब है कि इसबार छठ पूजा के लिए छठ घंटों पर अभूतपूर्व सुरक्षा व्यवस्था की गई है. हर जगह पुलिस वाले मुस्तैद नजर आ रहे हैं. घाटों पर एसडीआरएफ और गोताखोर टीम को भी लगाया गया है.हर घाट पर एसडीएम और डीएसपी स्तर के अधिकारी ड्यूटी पर तैनात किये गए हैं. ऐसे में जब बुलेट पर सवार सांसद पप्पू यादव और उनके समथर्क भिरखी घाट पहुंचे तो लोग उन्हें देखने उमड़ पड़े. पप्पू यादव के पहुंचते ही वहां उनके समर्थकों की भीड़ जमा हो गई.

सीएम नीतीश कुमार ने भी गंगा घाटों का दौरा किया. सीएम नीतीश कुमार ने स्टीमर से गंगा घाटों का जाएजा लिया. सीएम के साथ पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव, जेडीयू  के उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर और अन्य आला अधिकारी मौजूद थे.लेकिन नेता विपक्ष तेजस्वी यादव गंगा घाट पर कहीं नजर नहीं आये. छठ पूजा के दौरान उनका कोई राजनीतिक बयां भी नहीं आया है. उनकी माता राबडी देबी इसबार छठ पूजा नहीं कर रही हैं.लेकिन लालू यादव अभी भी छठ पूजा को नहीं भूल पाए हैं. उन्होंने सुबह सुबह ट्विट कर बधाई दी और कहा कि उन्होंने छठ पूजा को अंतराष्ट्रीय पहचान दी.,

 सोमवार को गंगा घाटों पर आस्था का जन सैलाब उमड़ पड़ा. खरना के बाद आज मंगलवार को अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया गया. अब सुबह के लिए उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ छठ व्रत का अनुष्ठान पूरा हो जाएगा. बिहार के कई जिलों में छठ व्रती आज की रात छठ घाट पर ही बिता रहे हैं. घाटों पर ही वो छठ माता के गीत गाते सुनते रात काटेगें और बुधवार को उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ उनका अनुष्ठान पूरा हो जाएगा..

TAGGED:
Share This Article