महपर्व छठ को लेकर झारखंड में डूबते सूर्य को अर्घ्य देने उमडी आस्था

City Post Live

महपर्व छठ को लेकर झारखंड में डूबते सूर्य को अर्घ्य देने उमडी आस्था

सिटी पोस्ट लाइव, रांची : सामूहिकता, आस्था और स्वच्छता का महपर्व छठ को लेकर झारखंड में खासा उत्साह है। झारखंड में छठ व्रतियों ने मंगलवार को डूबते सूर्य को जल में खडे होकर अर्घ्य दिया। छठ मैया के गीतों के बीच व्रती अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ देने के बाद घंटों पानी में खड़े होकर परिवार की समृद्धि और संतान प्राप्ति की कामना के लिए सूर्य देव की आराधना की। डूबते सूर्य को अर्घ्य देने के लिए हजारों की संख्या में राजधानी रांची के कांके डैम, धुर्वा डैम, बडा तालाबा, लाइन टैंक तालाब, रूक्का डैम, सेक्टर टू, हिनू स्थित पोखर सहित अन्य छोटे-बडे तालाब, पोखर स्थित घाट के अलावा अलग-अलग जगहों पर लोग पहुंचे। इस पर्व को मनाने के लिए दूर शहरों में रहने वाले लोग भी छुट्टियां लेकर अपने घर पहुंचे और व्रत में शामिल हुए। हजारों की संख्या में छठ व्रती पूजन सामग्रियों के साथ दोपहर बाद से ही आसपास के नदी घाटों पर सूर्य अभिषेक के लिए अपने परिवार के साथ निकल पडे। कच्चे-पक्के सभी तरह के फल और सब्जियां, ठेकुआ नैवेद् और पूजन साम्रगियों के साथ बांस की बनी टोकरी सिर पर लेकर लोग परिवार के साथ घाट पर पहुंचे। महिलाएं छठ मैया के गीत गाते हुए पूजा स्थल पर पहुंचीं। घाट पर भक्तों ने एक दिन पूर्व ही बेदी बनाकर तैयार कर दी थी। अपनी-अपनी बेदी के पास पहुंच भक्तों ने पूजा के सामान सजाए और पूरी निष्ठा व विधि विधान के साथ पूजा-अर्चना की। छठ घाट पर रंग-बिरंगे कपड़ों में हजारों लोग छठ की भक्ति में लीन दिखे। कहीं-कहीं आतिशबाजी करते बच्चे दिखे। छठ घाटों पर बच्चों के लिए खिलौना आदि की भी दुकाने सजी थी।

सुरक्षा रही चाक चौबंद
घाट स्थल के पास पुलिस सुरक्षा चाक चौबंद रही। सुरक्षा के लिए पुरुष व महिला जवान तैनात रहे। साथ ही सादी वर्दी में भी पुलिसकर्मी तैनात रहे। शाम को वाहनों व लोगों की भीड़ बढ़ जाने के कारण जगह-जगह टैफिक जाम रही हालांकि पुलिसवालों ने व्यवस्था संभाली।
चार दिवसीय आस्था का महापर्व छठ का चौथे दिन बुधवार को उगते सूर्य को अर्घ देने के साथ ही समाप्त हो जायेगा।

Share This Article