SC ने अब मंजू वर्मा की गिरफ्तारी का डेटलाइन कर दिया है फिक्स्ड, 27 तक गिरफ्तारी
सिटी पोस्ट लाइव : पूर्व समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा की अबतक गिरफ्तारी नहीं हो पाने को लेकर बिहार पुलिस सुप्रीम कोर्ट के निशाने पर आ गई है. सुप्रीम कोर्ट ने मंजू वर्मा की गिरफ्तारी जल्द से जल्द सुनिश्चित करने का निर्देश देते हुए बिहार सरकार से जवाब तलब किया है. सुप्रीम कोर्ट ने डीजीपी केएस द्विवेदी से पूछा है पूछा है कि आखिर कब तक मंजू वर्मा गिरफ्तार होंगी? सुप्रीम कोर्ट ने मंजू वर्मा को 27 नवंबर तक गिरफ्तार करने का डेटलाइन भी फिक्स्ड कर दिया है. कोर्ट ने कहा है कि अगर तय सीमा के अंदर गिरफ्तारी नहीं हुई तो सख्त कारवाई वो करेगा.
सुप्रीम कोर्ट इसके पहले बिहार सरकार और पुलिस के कामकाज को लेकर नाराजगी जाहिर कर चुका है. बिहार सरकार ने इसके पहले हुई सुनवाई में कहा था कि मंजू वर्मा कहीं छिप गयी हैं. इसलिए पुलिस उन्हें पकड़ नहीं पा रही है. गौरतलब है कि मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड का प्रमुख अभियुक्त ब्रजेश ठाकुर जेल में बंद हैं. और अब सुप्रीम कोर्ट ने बिहार सरकार की पूर्व समाज और कल्याण मंत्री मंजू वर्मा की गिरफ्तारी के लिए सख्त निर्देश दे दिया है.
गौरतलब है कि मंजू वर्मा के मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड के लपेटे में आने के बाद सीबीआई ने उनके ससुराल में छापा मारा था. ये छापेमारी उनके चेरिया बरियारपुर के श्रीपुर स्थित आवास पर की गई थी. इस दौरान उनके आवास से गैरकानूनी कारतूस बरामद हुए थे. इस मामले के अभियुक्त मंजू वर्मा और उनके पति चंद्रशेखर वर्मा बनाए गए. चंद्रशेखर वर्मा ने महीनों लिकछिपी खेलने के बाद कोर्ट में सरेंडर तो कर दिया है लेकिन मंजू वर्मा अभीतक फरार हैं.
Comments are closed.