समस्तीपुर केन्द्रीय विद्यालय का रंगीला प्रिंसिपल

City Post Live - Desk

नौकरी परमानेंट करने और शादी रचाने का सपना दिखा कर शिक्षिका से करता रहा शारीरिक शोषण. थाना पहुंचा मामला और जारी हुआ वारंट, लेकिन पुलिस नहीं ले रहा कोई एक्शन.

सिटी पोस्ट लाइव : समस्तीपुर केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य दिनेश कुमार पर शादी का झांसा देकर शारीरिक सम्बन्ध बनाने का आरोप लगा है. इस आरोप में समस्तीपुर के अपर सत्र न्यायलय ने दिनेश को गिरफ्तार करने के आदेश भी जारी कर दिए हैं, लेकिन अबतक पुलिस प्रशासन द्वारा न उन्हें गिरफ्तार किया गया और न ही उनके पद से हटाया गया है.मामला समस्तीपुर के बेला स्थित केन्द्रीय विद्यालय का है. जहां के प्रचार्य दिनेश कुमार पर उसी स्कूल की शिक्षिका सोनम (काल्पनिक नाम) ने उनपर आरोप लगाया है. नीतू झा का आरोप है कि दिनेश ने पहले मुझसे प्यार का झूठा नाटक और फिशादी का झांसा देकर शारीरिक सम्बन्ध बनायें. अपने गंदे इरादों के कारण ठीक अपने सामने के क्वार्टर में रहने की मंजूरी दी. जिसके बाद रोज दिनेश शारीरिक सम्बन्ध बनाने कभी मेरे घर तो कभी अपने घर बुलाया करता था. जब मैंने शादी के लिए दबाव बनाना शुरू किया तो मुझसे झगड़ने लगा. बाद में मुझे नौकरी से भी निकल दिया गया.बता दें पीड़िता ने इसकी शिकायत थाने में की और बलात्कार, शोषण का मुकदमा किया. इस मुकदमे में दिनेश पर सारे आरोप तय हो गए और कोर्ट ने गिरफ्तार करने के आदेश भी जारी कर दिए. इसके बावजूद पुलिस द्वारा दिनेश के खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है. पुलिस का कहना है कि प्रिंसिपल फरार है, पुलिस उसकी तलाश कर रही है. जबकि प्रिंसिपल आज भी बेला (सारण) में केंद्रीय विद्यालय के प्रचार्य पद पर बने हुए हैं.इस मामले में प्रचार्य दिनेश से सिटी पोस्ट लाइव ने संपर्क साधने की कोशिश की लेकिन संपर्क नहीं हो पाया. बताते चले कि दिनेश ने अपनी जमानत के लिए पहले समस्तीपुर न्यायालय में अर्जी लगाई थी लेकिन जमानत खारिज हो गई. जिसके पाद पटना हाईकोर्ट ने भी जमानत याचिका खारिज कर दी थी.

(Disclaimer- यह शिकायत पीडिता द्वारा सिटी पोस्ट के समक्ष की गई है, सिटी पोस्ट लाइव ने इस घटना का अनुसंधान नहीं किया है)
Share This Article