शांति की तलाश में हैं तेजप्रताप,कहा -“मुझे अपनी जिंदगी जी लेने दो भाई”

City Post Live - Desk

शांति की तलाश में हैं तेजप्रताप,कहा -“मुझे अपनी जिंदगी जी लेने दो भाई”

सिटी पोस्ट लाइव : लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजप्रताप यादव ने तो अपनी पत्नी से तालक लेने की अर्जी कोर्ट में देकर परिवार में कोहराम मचा दिया है. इस बीच तेजप्रताप कभी गया तो कभी बनारस तो कभी वृंदावन में घूमते नज़र आ रहे हैं. एक तरफ पटना में लालू का परिवार अपने बेटे की घर वापसी की दुआएं मांग रहा है. उनकी सलामती के लिए यज्ञ-अनुष्ठान करवा रहा है, वहीँ दूसरी तरफ तेज प्रताप फिलहाल अभी घर लौटने के मुड में नहीं नजर आ रहे हैं. उन्होंने अपने परिवार से उन्हें अकेले छोड़ देने की गुजारिश की  है.

 

 

सूत्रों के अनुसार तेजप्रताप यादव शनिवार को फिर वृंदावन पहुंचे, वह दोपहर बाद तक वहीं रहे. वृंदावन की संकरी गलियों से निकलते हुए जब मीडिया ने उनसे बात करने की कोशिश की, तो तेजप्रताप काफी नाराज़ दिखे. उन्होंने कहा, ‘मुझे अपनी जिंदगी जी लेने दो भाई. मैं शांति की तलाश में हूं. उसमें अनावश्यक हस्तक्षेप न करें.” मिली जानकरी के अनुसार तेजप्रताप यादव शनिवार दोपहर करीब एक बजे वृंदावन के केशी घाट पहुंचे. वहां उन्होंने करीब पौने एक घंटे तक अपने दोस्तों के साथ बोटिंग की. हालांकि, इस दौरान उन्होंने मीडिया से दूरी बनाए रखी.

 

वहीँ बड़े बेटे तेजप्रताप यादव की बगावती तेवर और बहू ऐश्वर्या से तलाक की जिद आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के स्वास्थ्य पर असर डालने लगी है. तलाक प्रकरण के चलते परेशान बीमार लालू प्रसाद का ब्लड प्रेशर और ब्लड शुगर बढ़ गया है. जिसके चलते डॉक्टरों को इंसुलिन की मात्रा बढ़ाने और खाने में कम नमक की मात्रा कम करनी पड़ी है. तेजप्रताप यादव भले ही घरवालों से दूर भाग रहे हैं लेकिन उनकी सलामती और ‘घर वापसी’ के लिए दुआएं हो रही हैं. परिवारवालों के साथ अब उनके चाहने वाले भी उनकी सलामती के लिए अनुष्ठान कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें – मुजफ्फरपुर बालिका गृह मामले में बड़ी कार्यवाई, टूटेगा बालिका गृह का भवन

Share This Article