भाजपा वोट की नहीं विकास की राजनीति करती है : लुईस मरांडी

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव, दुमका : लंबी दूरी के ट्रेन हावड़ा-भागलपुर कविगुरू एक्सप्रेस ट्रेन की शुरूआत भाया दुमका होते हुए शनिवार को प्रारंभ हुई। दुमका रेलवे स्टेशन पर समाज कल्याण मंत्री डॉ लुईस मरांडी, गोड्डा सांसद निशिकांत दूबे एवं भागलपुर के पूर्व सांसद शहनवाज हुसैन ने हरी झंडी दिखा रवाना किया। ट्रेन हावड़ा से निर्धारित समय पर दुमका स्टेशन पहुंची, जहां पूर्व से अतिथियों द्वारा उद्घाटन को लेकर मंच पर उपस्थित थे। मौके पर समाज कल्याण मंत्री डॉ लुईस मरांडी ने संबोधित करते हुए कहा कि दुमका सहित संताल परगना के लिए आज का दिन ऐतिहासिक है। लोगों की चीर-परिचित पुरानी मांग अब पूरी हो सकी। उन्होंने कहा कि आज पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को याद कर सच्ची श्रद्धांजलि देने का मौका है। उन्होंने ही दुमका को रेल लाईन से जोड़ने का ऐतिहासिक काम किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा विकास की राजनीति करती है, न कि वोट की । गोड्डा सांसद निशिकांत दूबे ने कहा कि एसटी एक्ट को लेकर विरोध दल लोगों को भरमा रहे है। एसपी एक्ट में साफ उल्लेख है कि गैर आदिवासियों द्वारा आदिवासियों के जमीन की खरीद बिक्री पर रोक है। उन्होंने सहमति जताते हुए लड़ाई का समर्थन करने की बात कही। वर्तमान संशोधन को लेकर गैर आदिवासियों के जमीन के खरीद बिक्री पर सहमति दी। उन्होंने मसानजोर मुद्दे को उठाते हुए मंत्री डॉ मरांडी एवं जिला अध्यक्ष के कार्यो का सराहना किया। उन्होंने कहा कि विस्थापितों को लेकर बाबुलाल, शिबू सोरेन, हेमंत सोरेन सहित कांग्रेसी किसी ने लड़ाई नहीं लड़ी। उन्होंने दुमका में उद्घाटन कार्यक्रम आयोजन को लेकर विवाद पर कहा कि अन्य जगहों कार्यक्रम हो सकती थी। लेकिन दुमका के लोगों को ज्यादा जरूरत देखते हुए उद्घाटन कार्यक्रम आयोजित हुई है। लेकिन कुछ लोगों पर विकास नहीं होने देना चाहने का आरोप लगाया।

सांसद शिबू सोरेन को आमंत्रित नहीं करने पर झामुमो ने किया विरोध प्रकट
कवि गुरू एक्सप्रेस ट्रेन के उद्घाटन कार्यक्रम में झामुमो सुप्रीमो सह सांसद दिशोम गुरू शिबू सोरेन को आमंत्रित नहीं करने पर झामुमो ने विरोध जताया। जमकर हंगामा करते हुए सरकार विरोधी नारे लगाये। झामुमो कार्यकर्त्ताओं का नेतृत्व जिला अध्यक्ष सुभाष सिंह कर रहे थे। झामुमो कार्यकर्त्ताओं ने सांसद शिबू सोरेन को आमंत्रित नहीं करना उपेक्षित करने की ओझी राजनीति बताया। इस अवसर पर दर्जनों झामुमो कार्यकर्त्ता पार्टी के झंडा लिए स्टेशन पर जमकर हंगामा किया।

कवि गुरू एक्सप्रेस ट्रेन भाया दुमका होते हुए चलेगी आज से
हावड़ा-भागलपुर ट्रेन भाया दुमका होकर चलेगी। संताल परगना के लोगों के लंबे अरसे की मांग पूरी हुई। कवि गुरू एक्प्रेस (13015-अप) दुमका से हंसडीहा हाते हुए भागलपुर पहुंचेगी। वहीं कवि गुरू एक्सप्रेस (13016-डाउन) है। ट्रेन में सभी सकेंड क्लास कोच है। इसका किराया चार्जशीट एवं जानकारियों आईआरसीटीसी वेबसाईट पर उपलब्ध है। अप-13015 हावड़ा-भागलपुर कवि गुरू एक्सप्रेस 16ः55 मिनट पर दुमका पहुंचेगी। प्रस्थान 17ः बजे करेगी। भागपुर-हावड़ा कवि एक्सप्रेस डाउन-13016 ट्रेन 10ः35 मिनट पर दुमका पहुंचेगी। हावड़ा के लिए प्रस्थान 10ः 40 मिनट पर करेगी।

Share This Article