BJP के फायरब्रांड नेता गिरिराज के चुप्पी का राज, कहा- बिहार की धरती पर कुछ नहीं बोलेगें
सिटी पोस्ट लाइव : हर छोटे बड़े मामलों को लेकर अक्सर बड़ा बयां देने वाले बीजेपी के फायरब्रांड नेता गिरिराज सिंह ने अचानक चुप्पी क्यों साध ली है. क्या उन्हें बोलने से मन कर दिया गया है. राम मंदिर और मुसलमानों की जनसँख्या को लेकर हमेशा विवादित बयान देनेवाले गिरिराज सिंह ने शनिवार को पटना में मीडिया के एक सवाल का भी जबाब नहीं दिया. उन्होंने ये कहकर सारे सवालों के जबाब टाल दिया कि आप जैसे बड़े-बड़े लोगों के बीच हम क्या बोलें. बिहार की धरती पर हम अभी कुछ नहीं बोलेंगे.
गौरतलब है कि शनिवार देर शाम गिरिराज सिंह पटना पहुंचे. हर मुद्दे पर बेबाकी से बोलने वाले गिरिराज सिंह ने आज न तो राम मंदिर पर कुछ कहा और ना ही अल्पसंख्यकों की जनसँख्या पर .यहाँ तक कि उन्होंने राहुल गांधी के बारे में भी बोलने से इंकार कर दिया. इतना ही नहीं, बल्कि गिरिराज सिंह ने पीएम मोदी की प्रशंसा भी नहीं की.अब सबके जेहन में एक ही सवाल है आखिर बीजेपी का यह फायरब्रांड नेता गिरिराज सिंह ने अचानक चुप्पी क्यों साध ली. गौरतलब है कि गिरिराज सिंह अपनी सरकार के मुखिया नीतीश कुमार के लिए भी हमेशा सरदर्द बने रहते हैं.
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह अपने बयानों के लिए जाने जाते हैं. राम मंदिर बनाने का मुद्दा हो या फिर शहरों के नाम बदलने का हो. हर बार गिरिराज सिंह के धमाकेदार बयान मीडिया में सुर्खिया बनते हैं. वजह ये है कि वो अपने बयानों से हर वक्त हिन्दू मान्यताओं को केंद्रित रखते हैं. लेकिन अब गिरिराज सिंह के तेवर थोड़े बदलते दिख रहे हैं.