झारखंड आंदोलनकारी मोर्चा ने पेंशन देने की मांग की
सिटी पोस्ट लाइव,रांची : झारखंड आंदोलनकारी मोर्चा ने राज्य सरकार से मांग किया है कि 15 नवम्बर राज्य स्थापना के दिन सरकार आंदोलनकारियों को पेंशन, शहीदों के आश्रितों के लिए मुआवजा व इलाज के लिए कम से कम 60 करोड़ रूपये आवंटित करे। साथ ही पेंशन का भुगतान एवं आंदोलनकारियों को सम्मानित करे। यह बातें मोर्चा के अध्यक्ष मुमताज अहमद खां ने शनिवार को प्रेस क्लब में आयोजित मोर्चा की बैठक में कही। उन्होंने सरकार से यह भी मांग किया कि शहीदों के आश्रितों को 15 दिनों के अंदर उनके योग्यता के अनुसार नियुक्ति पत्र मुहैया करे एवं दो-दो लाख रूपये मुआवजा का भुगतान करे। उन्होंने कहा कि सरकार आंदोलनकारियों की अविलंब पहचान कर उनकी सूची जारी करे और सभी को एक ही कोटि में रखा जाये। उन्होंने कहा कि अगर सरकार इस दिशा में जल्द पहल नहीं करती है, तो मोर्चा आने वाले दिनों में उग्र आंदोलन करने को बाध्य होगी। बैठक में विमल कच्छप, विश्वनाथ भगत, प्रो विनोद भगत, विसना उरांव आदि उपस्थित थे।