देश के विकास में सबसे अहम योगदान युवाओं का: कड़िया मुंडा
सिटी पोस्ट लाइव, खूंटी : भाजपा के वरष्ठि नेता व सांसद कड़िया मुंडा ने कहा कि किसी भी देश के विकास में सबसे महत्वपूर्ण योगदान वहां के युवाओं का होता है। युवा ही राष्ट्र के भविष्य हैं। युवा वर्ग भी देश के विकास में भूमिका निभाये। सांसद मुंडा शनिवार को तोरपा रोड में अस्प्रा स्किल प्रा लि द्वारा संचालित कौशल विकास केंद्र का उद्घाटन करने के बाद लोगों को संबोधित कर रहे थे। इसकें पूर्व सांसद मुंडा और भाजपा के जिलाध्यक्ष काशीनाथ महतो ने केंद्र का उद्घाटन किया। सांसद ने कहा कि युवाओं कें विकास और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार द्वारा कई योजनाएं चलायी जा रही हैं। उनके लिए विभिन्न तरह के निःशुल्क प्रशिक्षण की सुविधा दी जा रही है। युवा वर्ग इन योजनाओं का लाभ उठायें और देश के विकास में हाथ बटायें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कितने गरीब परिवार में जन्म लिया और उनका बचपन कैसे बीत यह किसी से छिपा नहीं है। यही कारण है कि प्रधानमंत्री गरीबों की पीड़ा को समझते हैं और गरीबी के अभिशाप को दूर करने के लिए उन्होंने युवाओं को उनकी रूचि के अनुसार प्रशिक्षण देने की योजना बनायी। सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री की सोच का ही परिणाम है कि आज हमारा देश चीन, जापान जैसे विकसित देशों को टक्कर दे रहा है। मुंडा ने कहा कि कौशल विकास केंद्र से प्रशिक्षण लेने का सबसेबड़ा लाभ यह है कि यहां के प्रमाणपत्र पूरे देश में मान्य हैं।