मनेर में फिल्म ‘डेथ ऑन संडे’ को शूट करने पहुंचे संजय मिश्रा को झेलनी पडी फजीहत
सिटी पोस्ट लाइव : पटना जिला के मनेर में फिल्म ‘डेथ ऑन संडे’ की शूटिंग शुक्रवार को हुई. बॉलीवुड एक्टर संजय मिश्रा निर्देशित फिल्म ‘डेथ ऑन संडे’ की शूटिंग को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पडी.संजय मिश्र ने कहा कि बिहार के कलाकारों को मौका देने के लिए ही उन्होंने बिहार को शूटिंग के लिए चुना. उन्होंने सिटी पोस्ट लाइव से कहा अपने फ़िल्म में उन्होंने पटना के 60 से ज़्यादा रंगकर्मियों को कास्ट किया है.
लेकिन फुलवारी में फिल्म शूटिंग करने पहुंचे संजय मिश्र ने अपना अनुभव शेयर करते हुए कहा कि बिहार में फ़िल्म बनाकर हम रिस्क भी ले रहे हैं. हमारा प्रयास फिल्म की शूटिंग करने का माहौल बनाने की है. लेकिन बिहार पर्यटन विभाग का सहयोग नहीं मिलने से वो दुखी भी दिखे.पर्यटन विभाग के होटल बंद होने के कारण फ़िल्म क्रू को काफ़ी परेशानियों का सामना करना पड़ा. उन्होंने कहा कि ये जगह बेहतरीन है, यहाँ की दरग़ाह बेहद खूबसूरत है.अगर पर्यटन विभाग सहयोग करता तो फिल्म शूटिंग के लिए लोग बार बार यहाँ आते.
ह्यूमन इमोशन पर बन रही इस फ़िल्म में ख़ास तौर पर मृत्यु के बाद इंसान के साथ क्या होता है, इसके बारे में बताया गया है. इस फ़िल्म के ज़रिए इंसान के मरने के बाद उसके बारे में की जानेवाली बातें और जिंदगी में कमाई उसकी असली दौलत आदि दार्शनिक विचारों को आसानी से समझ में आने लायक बनाकर फिल्म के माध्यम से बताने की कोशिश की गई है. लेकिन बिहार में फिल्म इंडस्ट्री को प्रोमोट करने के मकसद से यहाँ पहुंचे मशहूर अभिनेता संजय मिश्रा की सुधि पर्यटन विभाग ने नहीं ली. उनके सहूलियत के लिए शौचालय या ठहरने के लिए कोई जगह नहीं थी.