सफाईकर्मियों को भी आईएएस अधिकारियों के समान दिया जाये वेतन- रामविलास पासवान

City Post Live - Desk
Bengaluru : Union Minister of Food and Public distribution Ram Vilas Paswan speaks during a press conference in Bengaluru on Monday. PTI Photo by Shailendra Bhojak(PTI6_13_2016_000105A)

सिटीपोस्टलाईव : रामविलास पासवान ने अपनी लोक जनशक्ति पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी को संबोधित करते हुए कहा कि फाईकर्मियों को भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारियों के समान वेतन दिया जाना चाहिए साथ ही उन्होंने इसकी मांग भी कर दी है। रामविलास पासवान ने कहा कि प्रौद्योगिकी के विकास के युग में सीवर में उतरकर सफाई करना आपराधिक मामला है और सीवर की हाथ से सफाई का काम बंद किया जाना चाहिए। पार्टी की ओर से जारी विज्ञप्ति में पासवान के हवाले से लिखा गया है कि, ‘हाथ से सीवर की सफाई का अमानवीय कार्य बंद किया जाना चाहिए। मैं इसे कानूनन अवैध घोषित करने की मांग करता हूं, इस कार्य में शामिल व्यक्ति व संस्थान को दंडित किया जाना चाहिए।’

Share This Article