सिटीपोस्टलाईव:बिहार सरकार द्वारा बहुत दिनों बाद ईतने बड़े पैमाने पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों का तबादला किये जाने को लेकर बिहार की राजनीति गरमाने लगी है.कांग्रेस नेता प्रेमचंद मिश्र ने इस तबादले को आगामी चुनाव से जोड़ते हुए कहा है कि ये तबादले आगामी चुनाव को ध्यान में रख कर किये गए हैं.प्रेमचंद मिश्र ने कहा कि बीजेपी -जीदीयू के बीच संबंध ठीक नहीं है और कभी भी बिहार में राष्ट्रपति शासन लग सकता है और लोक सभा चुनाव के साथ ही विधान सभा चुनाव भी इसी साल हो सकता है . जेडीयू के प्रवक्ता संजय सिंह ने प्रेमचंद मिश्र पर निशाना साधते हुए कहा है कि कांग्रेस भविष्यवाणी करने लगी है.कांग्रेस को खुद अपना भविष्य पता नहीं हैं लेकिन दुसरे के भविष्य को लेकर भविष्यवाणी कांग्रेस नेता करने लगे हैं.संजय सिंह ने तबादले को चुनाव से जोड़े जानेपर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि चुनाव अधिकारी नहीं जिताते हैं .चुनाव जनता जिताती है.संजय सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार कानून-व्यवस्था मेन्टेन करने के लिए जाने जाते हैं और यह तबादला भी उसी कड़ी का एक हिस्सा है .
गौरतलब है कि शुक्रवार की देर रात 12 बजे नीतीश सरकार ने 21 जिलों के डीएम ,54 एसडीओ और 24 आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है.इन तबादलों की तैयारी पिछले एक सप्ताह से ज्यादा दिनों से चल रही थी .बहुत दिनों बाद इतने बड़े पैमाने पर हुए तबादले में जातीय समीकरण का पूरा पूरा ध्यान रखा गया है .विपक्ष इसे नीतीश कुमार की चुनावी तैयारी से जोड़कर देख रहा है.