दीपावली में अगलगी : राजधानी, भोजपुर सहित शेखपुरा में आग से लाखों का नुकसान

City Post Live - Desk

दीपावली में अगलगी : राजधानी, भोजपुर सहित शेखपुरा में आग से लाखों का नुकसान

सिटी पोस्ट लाइव : दीपोत्सव पर एक ओर जहां पटाखे जलाकर खुशियां मना रहे थे, वही कई जगह इस खुशियों वाले पटाखों के चिंगारियों और शॉट सर्किट से कई जगह आग लगने से काफी नुकसान हुआ. पहली घटना भोजपुर जिले के तरारी प्रखंड के बड़का गाव में घटी, जहाँ पटाखा छोड़ने के दौरान चिंगारी से पटाखा दुकान में आग लग गई. आग लगने से पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. वही कोईलवर प्रखंड के बिन्दगांवा गांव की जहां पटाखे की एक चिंगारी से चार घर को अपने आगोश में ले लिया, आग की लपटें इतनी भयावह थी कि देखते ही देखते चार घर धूं-धूंकर जल गए.

घर में रखे मोटरसाइकिल में आग लगने से ब्लास्ट होकर हवा में उड़ गया. जिससे वहां मौजूद लोगों में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. ग्रामीणों ने काफी मशक्कत से आग पर धीरे धीरे काबू पाया, तबतक काफी देर हो चुकी थी, इस आगलगी की घटना में घर मे रखे एक मोटरसाइकिल, इंद्रा आवास में मिले 60 हजार रुपए के साथ करीब 85 हजार रुपए, गहना, साईकिल, सिलाई मशीन समेत कई कीमती सामान जलकर खाक हो गए.

बताया जा रहा है कि पटाखों की चिंगारी से पहले एक झोपड़ीनुमा घर मे आग लगी जिसके बाद शॉट सर्किट होने से देखते ही देखते बिन्दगांवा गांव निवासी जंगी डीलर, श्री भगवान के घर समेत चार घरों में आग लग गई. आगलगी की घटना से पीड़ित के परिवारों में खुशी के दिन दुख का पहाड़ टूट पड़ा. पीड़ित परिवारों ने आगलगी की घटना के बाद सरकार से मदद की मांग की है, कहा कि अब हम लोगों के पास कुछ भी नहीं बचा जिससे अपने परिवार को पाल पोस सके. घटना की सूचना मिलते ही कोईलवर थाना पुलिस दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर घटना का मुआयना किया और पीड़ित परिवारों को मदद देने का भरोसा दिया.

बता दें बिहार में बुधवार को दीपावली की आतिशबाजी के दौरान अगलगी की कई घटनाएं हुईं. इस दौरान पटना के एग्जीबिशन रोड स्थित एक होटल में भीषण आग लग गई. मिली जानकारी के अनुसार पटना के एग्जीबिशन रोड स्थित राजधानी गेस्ट हाउस में आतिशबाजी के कारण भीषण आग लग गई. हालांकि, कुछ लोगों का मानना है कि आग शॉर्ट सर्किंट से लगी. वहीं शेखपुरा जिले के घाटकुसुम्भा स्थित पानापुर पंचायत के महमदपुर गांव में पटाखे की  चिंगारी से धधकी आग में कई घर राख हो गए. घटना में शंभु साव, मिथिलेश साव, श्रवण साव, एवं बजरंगी साव के घर जल गए. पीड़ित परिवारों के पास खाद्य सामग्री से लेकर तन ढ़कने तक के वस्त्र तक नहीं बचे.

TAGGED:
Share This Article