ऊंची जाति के गरीबों को मिले 15 प्रतिशत आरक्षण : रामविलास

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी(लोजपा) के अध्यक्ष रामविलास पासवान ने शुक्रवार को कहा कि ऊंची जाति के गरीबों को 15 प्रतिशत आरक्षण दिया जाना चाहिए। पासवान ने पार्टी के श्रमिक प्रकोष्ठ के सम्मेलन से इतर पत्रकारों से कहा, “हमारी पार्टी का उद्देश्य धर्मनिरपेक्षता और सांप्रदायिक सद्भाव के अलावा गरीबों को ताकत प्रदान करना है। ऊंचे वर्ग में ऐसे कई लोग हैं, जोकि गरीब हैं और उनके पास काम नहीं है। इसलिए मैं मांग करता हूं कि उन्हें 15 प्रतिशत आरक्षण दिया जाना चाहिए।” उन्होंने कहा कि जिनके पास काम नहीं है, उन्हें बेरोजगारी भत्ता दिया जाना चाहिए।

Share This Article