लोजपा प्रमुख रामविलास पासवान असम से भेजे जा सकते हैं राज्यसभा

City Post Live - Desk

लोजपा प्रमुख रामविलास पासवान असम से भेजे जा सकते हैं राज्यसभा

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में 2019 चुनाव से पहले सीट शेयरिंग को लेकर बड़ा घमासान मचा हुआ है. इसी बीच सियासी गलियारों से एक बड़ी खबर आ रही है. लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) सुप्रीमो व केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार में मंत्री रामविलास पासवान के लिए राज्यसभा की सीट समस्या बन रही थी, लेकिन भाजपा ने इसका निदान भी निकाल लिया है. सूत्रों के अनुसार रामविलास पासवान असम से राज्यसभा भेजे जा सकते हैं.

 

मिली जानकरी के अनुसार लोजपा को इस आशय का औपचारिक प्रस्ताव मिल चुका है। इस बीच बिहार में लोकसभा की सीटों का मामला भी जल्द सुलझने की उम्मीद है. लोजपा की मांग और पूर्ति में सिर्फ एक सीट की कमी है. लोजपा सूत्रों ने बताया कि -“भाजपा सुर्पीमो अमित शाह ने पासवान के लिए असम से राज्यसभा में जाने की पेशकश की है. राज्यसभा में असम से सात सदस्य होते हैं. अगले साल दो सीटें खाली होंगी. दोनों कांग्रेस के खाते की हैं. पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का राज्यसभा का कार्यकाल अगले साल छह जून को समाप्त होने वाला है. वे 1991 से लगातार असम से राज्यसभा में जा रहे हैं. 126 सदस्यीय असम विधानसभा में कांग्रेस विधायकों की संख्या सिर्फ 25 है. इस संख्या बल पर किसी सदस्य का राज्यसभा जाना संभव नहीं है.

 

 

सूत्रों के अनुसार रामविलास पासवान को कहा गया है कि -“डॉ. मनमोहन सिंह के रिटायर होने के चलते खाली होने वाली सीट पर ही उन्हें भेजा जाएगा.” लोकसभा का परिणाम मई में आएगा, जबकि जून में होने वाली रिक्तियों को भरने के लिए राज्यसभा का चुनाव अप्रैल में ही हो जाएगा. कुछ ही दिनों के लिए सही पासवान दो सदनों के सदस्य रहेंगे.लोकसभा का उनका मौजूदा कार्यकाल 16 मई 2019 तक है. इससे पहले पासवान के लिए जदयू से कुर्बानी की अपेक्षा की गई थी. कहा गया था कि -“शरद यादव से खाली होने वाली सीट से उन्हें राज्यसभा भेजा जाएगा. इसमे दो परेशानी थी. पहली- शरद यादव का मामला अदालत में फंसा हुआ है.” क्या होगा, कोई नहीं जानता है. दूसरा, वहां उपचुनाव होगा. रामविलास पासवान अगर उस रिक्ति के एवज में राज्यसभा चले भी जाएं तो कार्यकाल 2022 तक ही रहेगा.”

Share This Article