पेड़ से टकराने से कार के परखच्चे उड़े, अभियंता की की मौत
सिटी पोस्ट लाइव, गुमला : कोनबीर नवाटोली स्थित उर्सुलाइन कॉन्वेंट स्कूल के निकट बरगद पेड़ से टकराने से वेगनआर कार के परखच्चे उड़कि उसमें सवार माहिल खूंटी निवासी जगदीश मांझी (55) की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। वहीं उनकी पत्नी शोभा देवी (45) और पुत्र कमलेश मांझी (30) गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जाता है कि मंगलवार को तीनों कोरबा (छत्तीसगढ़) से अपने घर माहिल मुरहु जा रहे थे । कोनबीर नवाटोली के निकट चालक जगदीश मांझी ने संतुलन खो दिया और कार सीधे बरगद पेड़ से टकरा गई। ग्रामीणों ने तत्काल मां बेटे को अस्पताल पहुंचाया । जबकि चालक जगदीश मांझी कार में फंसे होने के कारण उन्हें निकालने में ग्रामीणों को काफी कठिनाईयों हुई। किसी तरह कार से निकाल कर उन्हें अस्पताल पहुचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया । जबकि मां बेटे को प्राथमिक उपचार के बाद रिम्स रेफर कर दिया गया । मृतक जगदीश मांझी कोरबा माइंस में अभियंता के पद पर कार्यरत था ।