झारखंड : 1 मई से बिजली की दरें दोगुनी

City Post Live - Desk
बिजली कनेक्शन

सिटी पोस्ट लाइव : झारखंड में एक मई से बिजली की दरें करंट लगाएंगी। इसका सबसे ज्यादा भार घरेलू श्रेणी के शहरी और ग्रामीण उपभोक्ताओं पर पड़ेगा। राज्य विद्युत नियामक आयोग ने शुक्रवार को इसकी मंजूरी दी। घरेलू शहरी उपभोक्ताओं को वर्तमान में 200 यूनिट तक के लिए 2.90 रुपये प्रति यूनिट देने पड़ते हैं। नई दर के अनुसार अब घरेलू उपभोक्ताओं को प्रति यूनिट 5.50 रुपये चुकाने होंगे। वहीं घरेलू ग्रामीण उपभोक्ताओं को अब 1.25 रुपये प्रति यूनिट की जगह 4.40 से 4.75 रुपये प्रति यूनिट चुकाने होंगे। इस बार सिर्फ पांच श्रेणी में ही बिजली दर निर्धारित की गई है। जिसमें घरेलू, सिंचाई, व्यवसायिक, औद्योगिक और संस्थागत शामिल हैं। आयोग के अध्यक्ष अरविंद प्रसाद और सदस्य (तकनीक) आरएन सिंह ने नई दरों का एलान करते हुए दावा किया कि इसमें सब्सिडी का प्रावधान है जो राहत देगा। इसके लिए सरकार ने 2000 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। हालांकि सब्सिडी के प्रावधान, तौर-तरीके समेत उससे संबंधित शिकायत की प्रणाली को लेकर आयोग स्वयं स्पष्ट नहीं है। आश्चर्यजनक यह है कि घरेलू श्रेणी की बिजली की कीमत उद्योगों में इस्तेमाल होने वाली बिजली के लगभग बराबर हो जाएगी।

 

Share This Article