डबल मर्डर के बाद बेख़ौफ़ अपराधियों ने पटना में दिनदहाड़े रिटायर्ड सिविल सर्जन को मारी गोली

City Post Live - Desk

डबल मर्डर के बाद बेख़ौफ़ अपराधियों ने पटना में दिनदहाड़े रिटायर्ड सिविल सर्जन को मारी गोली

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में अपराध का ग्राफ दिन-ब-दिन बढ़ता ही जा रहा है. पटना में डबल मर्डर के बाद बेख़ौफ़ अपराधियों ने एक बार फिर कहर बरपाया है. घटना सिटी के आलमगंज थाना क्षेत्र के कुम्हरार इलाके की है जहां अपराधियों ने दिनदहाड़े रिटायर्ड सिविल सर्जन की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक सिवान के रिटायर्ड सिविल सर्जन डॉक्टर चंद्रशेखर शफी थे.

 

स्थानीय लोगों द्वारा घटना की जानकारी पुलिस को दिए जाने के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेज दिया है. मिली जानकारी के अनुसार डॉक्टर चंद्रशेखर का शव सड़क पर पड़ा मिला था, घटना के 6 घंटे तक उनकी पहचान नहीं हो सकी बाद में परिजनों ने थाने को सूचना दी. मृतक डॉक्टर चंद्रशेखर शफी मूल रूप से दरभंगा जिले के कुशेश्वरस्थान के निवासी बताए जाते हैं. फिलहाल डॉक्टर चंद्रशेखर प्रसाद का पूरा परिवार मुजफ्फरपुर में रहता है, और वे आलमगंज थाना क्षेत्र के कुम्हरार स्थित सन सिटी अपार्टमेंट में अकेले रहते थे. इस मामले में मृतक के बेटे ने बताया कि -“गांव के ही कुछ लोगों के साथ डॉक्टर चंद्रशेखर शफी का विवाद चल रहा था.”

 

 

परिजनों ने गांव के ही कुछ लोगों पर हत्या किए जाने की आशंका जताते हुए पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है. पूरे मामले पर पूछे जाने पर पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट की बात दोहराते हुए वरीय अधिकारियों का हवाला दे कर इस संबंध में कुछ भी बताने से सीधे तौर पर इनकार कर दिया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गयी है.

यह भी पढ़ें – पटना के फुलवारीशरीफ में एक पिता ने अपनी पत्नी और बेटे की गोली मारकर की हत्या

Share This Article