पुलिस विद्रोह : 92 पुलिसकर्मियों का तबादला, CM ने चेताया नहीं हो पुनरावृति

City Post Live

पुलिस विद्रोह : 92 पुलिसकर्मियों का तबादला, CM ने चेताया नहीं हो पुनरावृति

सिटी पोस्ट लाइव : शुक्रवार को पटना के पुलिस लाइन में हुए हंगामा मामले में आज सोमवार को पुलिस मुख्यालय की तरफ से बड़ी कार्रवाई हुई है. इस मामले में आज बिहार के DGP  केएस द्विवेदी ने पटना पुलिस लाइन के विभिन्न शाखाओं में पदस्थापित 92 पुलिसकर्मियों का तबादला कर दिया है. इनमें SI से लेकर सिपाही तक शामिल हैं. इन सभी का तबादला बिहार के अलग-अलग जोन में किया गया है. इससे पहले आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के वरीय पुलिस अधिकारियों की सख्त क्लास लगाई थी.

CM नीतीश ने DGP से घटना की पूरी डिटेल मांगी थी. हिदायत भी दी थी कि इस तरह की घटना आगे न हो. वरीय पदाधिकारी ने दोषी सिपाहियों पर कड़ा एक्शन लिया और बर्खास्तगी से लेकर निलंबन तक की कार्रवाई की. रविवार को भी इस मामले में 175 सिपाहियों को बर्खास्त किया गया था. इनमें 167 ट्रेनी सिपाही और 8 पुराने सिपाही शामिल हैं. इसके अलावा 23 को सस्पेंड भी किया गया है. आगे देखें आज तबादले की पूरी लिस्ट :

 

Share This Article