सिटीपोस्टलाईव :आज से बैंक तीन दिनों तक बंद रहेंगे. 28 अप्रैल को चौथा शनिवार है जिसके कारण बैंक बंद रहेंगे. सोमवार को बुद्ध पूर्णिमा को भी बैंकों में अवकाश रहेगा, जबकि मंगलवार के दिन यानी 1 मई (मजदूर दिवस) को लेकर निजी बैंक बंद रहगें. हालाँकि इस दिन सरकारी बैंक खुले रहेंगे.वैसे भी आजकल कैश की किल्लत चल रही है ऐसे में तीन दिनों तक बैंक बंद होने से ये किल्लत और भी बढ़ सकती है.सबलोग एटीएम का सहरा लेंगें तो वो भी खाली हो जायेगें . एक मई को बिहार -झारखंड में बैंकों में छुट्टी नहीं दी जा रही है. सरकारी बैंक इस नियम का पालन कर रहे हैं. तीने दिन की छुट्टी होने के कारण शुक्रवार को बैंकों ने विशेष तैयारी की. एसबीआई से लेकर निजी बैंकों के एटीएम में पैसे डाले गए. सुनिश्चित किया गया कि किसी तरह भी कैश की किल्लत बाजार में न हो.