धनतेरस के शुभ अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी और नीतीश कुमार ने देशवासियों को दी शुभकामनाएं
सिटी पोस्ट लाइव : आज सोमवार को खरीददारी के लिए सबसे पावन दिन धनतेरस है. इसबार धनतेरस पर सोमवार के साथ प्रदोष होने की वजह से महा संयोग बन रहा है. आज पुरे देशभर में धनतेरस का त्योहार मनाया जा रहा हैं.वहीं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी धनतेरस के मौके पर बिहारवासियों को शुभकामनाएं दी हैं. नीतीश कुमार ने कहा कि -“भगवान धन्वंतरी सभी राज्यवासियों और देशवासियों के जीवन में सुख, समृद्धि एवं उत्तम स्वास्थ्य प्रदान करें. वहीं बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने भी ट्वीट कर कहा कि आप सभी को धनतेरस की हर्दिक शुभकामनाएं.”
इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी भारतवासियों को धनतेरस की शुभकामनाएं दी हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर लिखा है कि -“धनतेरस के पावन अवसर पर सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं. भगवान धन्वंतरि हम सबको जीवन में सुख, समृद्धि एवं उत्तम स्वास्थ्य प्रदान करें.” दीपावली के दो दिन पहले मनाए जाने वाले इस त्योहार को लोग काफी धूमधाम से मनाते हैं. इस दिन गहनों और बर्तनों की खरीदारी को शुभ माना जाता हैं. लोग गहनों और बर्तनों की खरीदारी जरुर करते हैं.
धनत्रयोदशी के दिन भगवान धनवंतरी का जन्म हुआ था और इसलिए इस दिन को धनतेरस के रूप में पूजा जाता है. आज के दिन जो बर्तनों और मूर्ति आदि खरीदें जाते उसकी पूजा दीपावली के लिए की जाती है. इसे दीपावली का प्रारंभ माना जाता है. धनतेरस के दिन धन के देवता कुबेर और मृत्युदेव यमराज की पूजा-अर्चना को विशेष महत्त्व दिया जाता है. इस दिन को धनवंतरि जयंती के नाम से भी जाना जाता है.
यह भी पढ़ें – “अब तो लालटेन खत्म हो गया और भूत भी भाग गया है” – नीतीश कुमार