इंडो-नेपाल रेल सेवा का ट्रायल सफल, 12 नवंबर को प्रधानमंत्री करेंगे उद्घाटन

City Post Live - Desk

इंडो-नेपाल रेल सेवा का ट्रायल सफल, 12 नवंबर को प्रधानमंत्री करेंगे उद्घाटन

सिटी पोस्ट लाइव : बिहारवासियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. बिहार से नेपाल के लिए के लिए रेल सेवा जल्‍द शुरू होने की उम्‍मीद है. सोमवार को इंडो-नेपाल रेल सेवा के रेल इंजन का ट्रायल हुआ जो सफल रहा. कहा जा रहा है कि 12 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस सेवा का उद्धाटन कर सकते हैं. बता दें कि यह रेल सेवा बथनाहा से नेपाल के बुद्धनगर तक जाएगी. इस रेल सेवा के शुरू होने को लेकर भारत और नेपाल दोनों ही जगहों के लोगों में जबरदस्‍त उत्‍साह है. मई में ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेपाल की यात्रा की थी, जिसमें उन्‍होंने नेपाल और भारत के बीच परिवहन सुविधाओं को बढ़ाने पर चर्चा की थी.

वहीं राजधानी पटना को नेपाल की राजधानी काठमांडू से सीधे रेल सेवा से जोडऩे की कवायद शुरू कर दी गई है. नेपाल सरकार से हरी झंडी मिलते ही भारतीय रेल की ओर से नई रेल लाइन बिछाने के लिए सर्वे का काम शुरू कर दिया गया है. सर्वे रिपोर्ट मिलते ही दोनों रूटों पर नई रेल लाइन का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा. बता दें नेपाल सरकार के अनुरोध पर भारतीय रेलवे की ओर से रक्सौल से काठमांडू के बीच नई रेल लाइन के निर्माण का प्रस्ताव दिया गया था. पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक ललित चन्द्र त्रिवेदी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं रेलमंत्री पीयूष गोयल ने काठमांडू तक रेल लाइन बिछाने में विशेष दिलचस्पी दिखाई. रक्सौल से काठमांडू तक नई रेल लाइन के निर्माण से पर्यटकों को काठमांडू तक जाना आसान हो जाएगा. बांगलादेश में नई रेल लाइन के निर्माण एवं सवारी गाडिय़ों के परिचालन के बाद रेलवे की ओर से यह बड़ा निर्णय है.

Share This Article