मूर्ति चोरी की घटना के विरोध में कुरडेग रहा बंद
सिटी पोस्ट लाइव, सिमडेगा : झारखंड के सिमडेगा जिले के कुरडेग कदम टोली मंदिर की मूर्ति चोरी हो जाने व प्रशासन द्वारा मूर्ति की बरामदगी नहीं किये जाने के विरोध में रविवार को विश्व हिंदू परिषद के तत्वाधान में कुरडेग बंद रहा। सभी समुदाय के व्यवसायी वर्ग ने बंदी में पूरा सहयोग किया। बंदी के दौरान डीएसपी विजय आशीष कुजूर एंव कुरडेग बीडीओ मृत्युंजय कुमार ने लोगों से बातें की व अश्वासन दिया। पुलिस ने ग्रामीणों से मूर्ति खोजने में मदद मांगी । पुलिस ने बताया कि संदिग्ध व्यक्ति को हम पकड़ कर करवाई कर रहे है। बंद के दौरान गाड़ी का संचालन स्वत: ही बंद रहा। बंद तीन बजे खोला गया। बंदी स्थल पर जिला विश्व हिंदू परिसद के अध्यक्ष कौशल राज सिंहदेव भी पहुंचे। बंदी स्थल पर जिप सदस्य सह समाज सेवी मनोज जयसवाल सहित सैकड़ों की संख्या में हिंदू समाज के लोग शामिल थे।
8 तक मूर्ति बरामद नहीं हुई तो 9 नवम्बर से आमरण अनशन
सिमडेगा जिला विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष कौशल राज सिंहदेव ने कहा कि अगर आठ नवंबर तक प्रशाशन मूर्ति बरामद नहीं करती है तो नौ नवंबर से आमरण अनशन प्रखंड कार्यालय परिसर के सामने किया जायेगा। उक्त जानकारी लिखित रूप से प्रशासन को दी दी गई है ।