“सरकार को आर्थिक आधार पर आरक्षण देना चाहिए” -आशुतोष सिंह

City Post Live - Desk

“सरकार को आर्थिक आधार पर आरक्षण देना चाहिए” -आशुतोष सिंह

सिटी पोस्ट लाइव : भूमिहार-ब्राह्मण आजादी काल से ही ठगे जाते रहे हैं. गरीब परिवार के भूमिहार-ब्राह्मण को आरक्षण का लाभ नहीं मिलने से दिनों दिन इनकी स्थिति खराब होती जा रही है. केंद्र सरकार सुप्रीम कोर्ट के आदेश की भी अवहेलना कर एससी-एसटी कानून को बढ़ावा दे रही है।. ये बातें मटिहानी हाई स्कूल के मैदान में भूमिहार-ब्राह्मण एकता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशुतोष सिंह ने कहीं.

 

उन्होंने कहा कि – “सरकार को आर्थिक आधार पर आरक्षण देना चाहिए जिससे देश का समुचित विकास हो सके. जब तक आर्थिक आधार पर आरक्षण लागू नहीं किया जाता है तब तक आंदोलन जारी रहेगा.” राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि जब आर्थिक आधार पर आरक्षण की मांग उठायी तो उन पर लाठीचार्ज किया गया. सरकार को इसका खमियाजा भुगतना होगा. अधिकार हम लड़कर लेंगे. वक्ताओं ने कहा कि – “राजनीतिक पार्टियां जाति-धर्म के नाम पर चुनाव लड़ रही हैं. इससे देश का विकास सम्भव नहीं है.” इस मौके पर नितिका कुमारी, भल्ला, अशोक, अजय सिंह, अमरेश सिंह ने भी विचार रखे. अध्यक्षता पूर्व सरपंच राजेन्द्र चौधरी राजेश ने की. संचालन वीरेंद्र झा ने किया. मौके पर कन्हैया कश्यप, गौतम कुमार, संजय चौधरी, मुखिया ललन कुमार सिंह, रविंद्र कुमार सिंह, रामाधार सिंह, अनिल चौधरी, रामसेवक सिंह आदि मौजूद थे.

जुलूस में थी सैकड़ों बाइक

राष्ट्रीय अध्यक्ष आशुतोष सिंह के काफिले में सैकड़ों बाइक पर सवार युवा शामिल थे. काफ़िला हर हर महादेव चौक होते हुए रतनपुर पहुंचा. वहां से पसपुरा ढाला से गुप्ता बांध होते हुए सिहमा, जिल्ला पुनर्वास, मटिहानी गांव के मुख्य मार्ग होते हुए पुराना थाना चौक पहुंचने के बाद काफिला सभास्थल पर पहुंचा.

यह भी पढ़ें – तेजप्रताप पर लगातार दवाब बना रहीं थी ऐश्वर्या,कहा- “छपरा से मेरे पापा को टिकट नहीं मिला तो तुमसे शादी का क्या फायदा

Share This Article