सिटी पोस्ट लाइव : संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) 2017 के फाइनल रिजल्ट आ गए हैं. UPSC ने अक्तूबर-नवंबर, 2017 में आयोजित प्रारंभिक और फरवरी-अप्रैल, 2018 में आयोजित व्यक्तित्व साक्षात्कार परीक्षा के बाद सिविल सर्विसेज परीक्षा के परिणाम आज जारी कर दिए। यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में पहला स्थान डुरीशेट्टी अनुदीप को मिला है. वहीं, दूसरे नंबर पर अनु कुमारी और तीसरे पर सचिन गुप्ता हैं. बिहार के आरा निवासी अतुल प्रकाश ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में चौथा स्थान प्राप्त किया है. जबकि बिहार के अभिलाषा अनुभव को 18वां सहरसा के सागर 13वां रैंक और भागलपुर की ज्योती कुमारी को 53वां रैंक प्राप्त हुआ है. बता दें कि यूपीएससी फाइनल परीक्षा 2017 में कुल 990 अभ्यर्थी सफल हुए हैं. सामान्य वर्ग के 476, अति पिछड़ा वर्ग के 275, अनुसूचित जाति के 165, अनुसूचित जनजाति के 74 उम्मीदवार पास हुए हैं.
एक नजर संघ लोक सेवा आयोग द्वारा जारी की गई सूची पर